गौतम गंभीर को अपना अधुरा काम पूरा करना है दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए
अद्यतन - मार्च 8, 2018 4:03 अपराह्न

गौतम गंभीर एकबार फिर से दिल्ली के लिए इस आईपीएल सीजन में खेलते हुए दिखेंगे जिसमे उन्हें इस सीजन टीम की कप्तानी भी सौपीं भी गयीं है. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए पिछले 8 सीजन खेलने वाले गंभीर का इस सीजन उनसे नाता टूट गया जिसके बाद एकबार फिर से वे दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते हुए दिखेंगे जिस टीम के साथ उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.
गंभीर का हुआ स्वागत
दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में वापसी के साथ टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने इस मौके पर अपनी खुशी को व्यक्त किया. गंभीर की इस सीजन की नीलामी के दौरान केकेआर की टीम ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें वापस खरीद लिया साथ उन्हें इस सीजन के लिए अपनी टीम का कप्तान भी बना दिया.
अपना अधूरा काम पूरा करेंगे
इस आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम की कप्तानी गौतम गंभीर को देने के बाद टीम के सीईओ हेमंत दुआ ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा कि “मैंने नीलामी के पहले ही इस बात को कह दिया था कि गौतम गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए अपना अधुरा काम पूरा करना है वह आईपीएल में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है लेकिन इन सबसे उपर वह एक लीडर है इसलिए हमारे लिए उनका कप्तानी के लिए चयन करना काफी आसान काम था. रिकी पोंटिंग और गौतम गंभीर ने इस बारे में पहले ही बात की थी और मुझे इस बात की खुशी है कि दोनों ही एक बात पर अपनी बातचीत को खत्म किया.”
कप्तान के रूप में की तारीफ़
हेमंत दुआ ने अपनी इस बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि “गौती काफी लम्बे समय से आईपीएल में कप्तानी कर रहे है और उन्होंने अपने आप को एक कप्तान के रूप में साबित भी किया है और उनके इस आत्मविश्वास की वजह से टीम में मौजूद बाकी खिलाड़ी भी प्रेरणा लेकर अच्छा प्रदर्शन करेंगे.”