Champions Trophy से इंग्लैंड के बाहर होने के बाद अकरम और गावस्कर ने इस खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, कहा उसे तो ओपनिंग…
अफगानिस्तान से हारकर चैंपियंस ट्राॅफी से बाहर हो गई है इंग्लैंड
अद्यतन - Feb 28, 2025 9:59 pm

Champions Trophy 2025: 2019 की वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड क्रिकेट टीम जारी चैंपियंस ट्राॅफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। बता दें कि 26 फरवरी को हुए मुकाबले में अफगान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 327 रनों का टारगेट इंग्लैंड के सामने जीत के लिए रखा था।
लेकिन इसके बाद जब इंग्लैंड इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए, जिसकी वजह से उसे 8 रनों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। टीम के लिए जो रूट ने 120 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद और कोई खिलाड़ी 40 रनों से अधिक की पारी नहीं खेल पाया। बेन डकेट ने 38, जोस बटलर ने 38 और जेमी ओवरटन ने 32 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, मुकाबले में इंग्लैंड के टाॅप ऑर्डर के बाद मिडिल ऑर्डर के फेल होने के बाद स्पिनर आदिल रशीद के पास सुनहरा मौका था कि वह कुछ शानदार शाॅट लगाकर टीम को जीत दिला दें, क्योंकि उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 10 शतक दर्ज हैं।
लेकिन मैच में वह 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हो गए और उनके आउट होने के बाद टीम भी हार गई। तो वहीं, इस मैच के दौरान पूर्व क्रिकेटर और जारी चैंपियंस ट्राॅफी में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और वसीम अकरम आदिल रशीद का मजाक उड़ाते हुए नजर आए। गावस्कर ने कहा कि उन्हें तो ओपनिंग करनी चाहिए।
गावस्कर और अकरम ने उड़ाया आदिल रशीद का मजाक
बता दें कि हाल में ही स्पोर्ट्स सेंट्रल चैनल पर बात करते हुए अकरम ने कहा- जब भी मैं कमेंट्री बॉक्स में आता हूं, तो स्टैट स्पेशलिस्ट मुझे याद दिलाता है कि आदिल रशीद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 शतक बनाए हैं। लेकिन मुझे माफ करें, आप आज रात 10 शतक लगाने वाले खिलाड़ी की तरह नहीं लग रहे थे।
तो वहीं, अकरम के इस कमेंट को फाॅलो करते हुए गावस्कर ने कहा- अगर वह नंबर 9 पर बल्लेबाजी कर रहा है, तो वह शतक कैसे बना सकता है। उसे तो ओपनिंग बल्लेबाजी करनी चाहिए। किसी को यह बात इंग्लैंड मैनेजमेंट को बतानी चाहिए कि उसने 10 शतक बनाए हैं। उसे टीम का ओपनर बल्लेबाज होना चाहिए।