भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
डेविड वार्नर के इस समय के प्रदर्शन को देखकर मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं: जॉर्ज बेली
यह डेविड वार्नर का तीसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा।
अद्यतन - Sep 30, 2023 12:51 pm

डेविड वार्नर को सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और डेविड वार्नर इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में भी अच्छी बल्लेबाजी करने को देखेंगे।
बता दें, यह डेविड वार्नर का तीसरा वनडे वर्ल्ड कप होगा। डेविड वार्नर का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा है। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेली गई तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे। डेविड वार्नर ने तीन मुकाबलों में 53.67 के औसत से कुल 161 रन बनाए थे।
यही नहीं उससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्हें के घर में 5 मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली थी जिसमें भी डेविड वार्नर ने धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। भले ही ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज को अपने नाम ना कर पाई हो लेकिन डेविड वार्नर ने उस सीरीज में 41.20 के औसत से 206 रन बनाए थे।
ऑस्ट्रेलिया पुरुष टीम के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली इस बात से बिल्कुल भी हैरान नहीं है कि डेविड वार्नर वर्ल्ड कप से पहले कई मुकाबले में काफी बड़ी पारी खेल रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 से पहले डेविड वार्नर को लेकर बड़ा बयान दिया।
काफी अच्छा लग रहा है कि डेविड इस समय बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है: जॉर्ज बेली
त्रिवेंद्रमपुरम में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को जॉर्ज बेली ने बताया कि, ‘सिर्फ ऑस्ट्रेलिया टीम में नहीं लेकिन दुनियाभर में ऐसे कई टूर्नामेंट होते हैं जिसमें खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होता है। सिर्फ टीम के रूप में ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी को अपने दम पर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी चाहिए। काफी अच्छा लग रहा है और मैं इसको देखकर बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं कि डेविड वार्नर इस समय काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।’
जॉर्ज बेली ने ट्रेविस हेड को लेकर कहा कि, ‘हेड हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। प्लेइंग XI में वो हम सब की पहली पसंद है। मैं यही दुआ करता हूं कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए और टीम में वापसी कर सकें।’
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो