Ind vs Aus: दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार के बाद ब्रेट ली ने टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को शामिल करने की मांग उठाई  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Ind vs Aus: दूसरे वनडे में 10 विकेट से हार के बाद ब्रेट ली ने टीम इंडिया में इस खिलाड़ी को शामिल करने की मांग उठाई 

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे वनडे में 10 विकेट से हराया था

Brett Lee. (Photo Source: Twitter)
Brett Lee. (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी और उसके बाद गेंदबाजी की कमजोरी भारतीय टीम की सबके सामने उजागर हो गई है। बता दें कि तीन मैचों की जारी वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 117 रन पर अपने सारे विकेट गंवा दिए, तो उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों ने आसानी से रन बनाने दिए।

बता दें कि मिचेल स्टार्क ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए पांच विकेट निकाले थे। तो वहीं इसके बाद भारतीय गेंदबाज जब 118 रनों के लक्ष्य को बचाने को उतरी तो टीम इंडिया से बेहद ही औसत दर्जे की गेंदबाजी को देखने को मिली। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था।

दूसरी तरफ इस मैच में टीम इंडिया की इस तरह हार, खासकर गेंदबाजी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ने ली बड़ा बयान दिया है। ली ने कहा है कि भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी को मजबूत करने के लिए इस गेंदबाज को टीम में शामिल करना चाहिए।

ब्रेट ली ने इस भारतीय गेंदबाज का किया समर्थन

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच खत्म होने के बाद स्पोर्ट्स तक (Sports Tak) को दिए एक इंटरव्यू में ब्रेट ली ने भारतीय टीम में 23 साल के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को शामिल करने को कहा है।

ली ने अपने इस इंटरव्यू में कहा- मैं उसे पसंद करता हूं और क्यों ना करूं। उसे टीम में वापिस लाओ। मैंने कहा था कि उसे ऑस्ट्रेलिया में हुए पिछले साल वर्ल्ड कप में खेलना चाहिए। उसे शुरू में टीम में शामिल नहीं किया, पर उसे वहां टीम के साथ होना चाहिए था।

वह मेरी उस टीम में पहली पसंद होते क्योंकि राॅ पेस बाॅलिंग को खेलना काफी कठिन होता है। आपको उसका ध्यान रखना होगा और उसे कभी ना कभी तो खिलाना ही। तो क्यों ने उसे खिलाओ और कुछ बल्लेबाजों को डरने दो।

close whatsapp