कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे उनके जल्द ठीक होने की कामना - क्रिकट्रैकर हिंदी

कप्तान रोहित शर्मा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस कर रहे उनके जल्द ठीक होने की कामना

कप्तान रोहित शर्मा लीस्टरशायर के खिलाफ चल रहे 4 दिन के अभ्यास मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे।

Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)
Rohit Sharma. (Photo by Stu Forster/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच में हिस्सा लेने के लिए वहां पर पहुंच चुके हैं। जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी इस समय लीस्टरशायर के खिलाफ 4 दिन का अभ्यास मैच खेल रहे हैं। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया को 25 जून को उस समय बड़ा झटका लगा जब टीम के कप्तान रोहित शर्मा का कोरोना टेस्ट किए जाने के बाद वह पॉजिटिव पाए गए।

जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा को फिलहाल आइसोलेशन में भेज दिया गया है। अभ्यास मैच में टीम की दूसरी पारी के दौरान जब रोहित बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में नहीं उतरे तो उसी समय से इस बात की चर्चा देखने को मिली कि क्या वह चोटिल तो नहीं हो गए। बता दें कि भारतीय टीम को 1 जुलाई से बर्मिंघम में रीशेड्यूल 5वें टेस्ट मैच को खेलना है।

बतौर नियमित कप्तान इंग्लैंड का दौरा पहला विदेशी दौर है रोहित का

टीम इंडिया के नियमित कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद रोहित शर्मा का यह पहला विदेशी दौरा है, जिसको लेकर वह भी पूरी तैयारी के साथ मैदान पर उतरना चाहते थे। बात करें 35 साल के रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड को लेकर तो उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 46.13 के औसत से 3,137 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक और 8 शतकीय पारियां दर्ज हैं।

इंग्लैंड के इस दौरे पर भारतीय टीम को 1 से 5 जुलाई तक रीशेड्यूल टेस्ट मैच खेलने के बाद मेजबान टीम के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज भी खेलनी है। जिसमें 7 जुलाई से दोनों ही टीमों के बीच में 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। वहीं इसके बाद 12 जुलाई से 3 मैच की वनडे सीरीज भी आयोजित होगी।

बता दें कि इस समय आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी वहां पर मौजूद हैं। जिसमें टीम 26 जून को सीरीज का पहला टी-20 मैच खेलने मैदान पर उतरेगी। इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कप्तान ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं। जबकि उप-कप्तानी का जिम्मा भुवनेश्वर कुमार को सौंपा गया है।

यहां पर देखिए रोहित शर्मा को लेकर किस तरह सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे प्रतिक्रिया:

close whatsapp