गिलक्रिस्ट ने माना महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव वाँ ही बेहतरीन कप्तान थे
अद्यतन - नवम्बर 5, 2017 11:23 पूर्वाह्न

भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जिन्हें कैप्टन कूल के नाम से जाना जाता है उनके मेहनत और लगन के डंक्के पूरी दुनिया में बजते है औए यही वजह है की आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने माना है की भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह सबसे बेहतरीन कप्तान थे उन्होंने आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वाँ को भी बेहतरीन कप्तान बताया है. दरअसल भारत एक निजी कार्यक्रम में आए आस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट ने मिडिया को बताया की उनके नजर में महेंद्र सिंह धोनी और स्टीव वाँ सबसे बेहतरीन कप्तान थे. वही जब पत्रकारों ने पूछा कैसे. तो उनका कहना था. उन्होंने दोनों कप्तानो की कैटेगरी बनाई है. जिसमे एक ऐसे कप्तान है जिनकी कप्तानी में वो खेल चुके है जो है स्टीव वाँ और दूसरा जिनकी कप्तानी में वो देख चुके है वो है महेंद्र सिंह धोनी.
गिलक्रिस्ट ने बताया की महेंद्र सिंह धोनी को वो इसलिए बेहतरीन बता रहे है क्युकी उनकी कप्तानी के दौरान उन्हें देखा गया है की वो बड़े से बड़े दवाब को आसानी से झेल लेते है. उनकी कप्तानी के दौरान उन्हें जो भी काम उनके टीम के लिए करने लिए कहा गया है वो उसे बखूबी निभा चुके है और एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका एक नया रूप है. धोनी तीसरे स्थान से सातवे स्थान तक आसानी से बल्लेबाजी कर सकते है. गिलक्रिस्ट की माने तो 50 ओवर के मैच में कोई भी खिलाड़ी इनकी जगह लेने को तैयार है लेकिन इनकी तरह प्रदर्शन कर सकता है या नहीं मै नहीं जनता. अभी 18 महीने वर्ड कप के बचे हुए है और इस दौरान कई परिवर्तन हो सकते है लेकिन धोनी के अनुभव को कम नहीं आंके कोई भी खिलाड़ी और गिलक्रिस्ट ने आखिर में ये भी कहा की भारत में लोग सबसे ज्यादा क्रिकेट जैसे खेल को ज्यादा पसंद करते है औरकाभी जूनून के साथ क्रिकेट को देखते है.
वही गिलक्रिस्ट ने आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पूर्व कप्तान स्टीव वाँ के बारे में बताया की उनकी कप्तानी में वो खेल चुके है. स्टीव वाँ को 1999 में कप्तानी मिली थी और उन्ही की कप्तानी में 1999 में ही वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया ने हासिल किया था.