जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- मैंने रन बनाने के लिए इस गेंदबाज़ को किया था टारगेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

जीत के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने कहा- मैंने रन बनाने के लिए इस गेंदबाज़ को किया था टारगेट

glen maxwell ( image source: twitter)
glen maxwell ( image source: twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को अंतिम ओवर में पटकनी देते हुए दो मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। जिसके बाद टीम को हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों ने पहले टी20 मैच में काफी निराश किया।

सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल पाया। केएल राहुल ने 36 गेंदों में 50 रन ठोके। कप्तान कोहली ने 24 तो महेंद्र सिंह धोनी ने 29 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही 20 ओवर में जोड़ सकी।

ग्लेन मैक्सवेल की पारी पड़ गई भारी

ऑस्ट्रेलिया टीम की भी शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान एरोन फिंच पहली ही गेंद पर 0 रन पर बुमराह की गेंद पर एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने पूरे मैच का रूख बदल दिया।

इस बल्लेबाज़ ने न सिर्फ बेहतरीन अर्धशतक ठोका बल्कि टीम को जीत की राह पर लाकर खड़ा कर दिया। मैक्सवेल ने 43 गेंदों में 56 रन ठोक डाले। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।

जीत के बाद मैक्सवेल ने बताई अहम वजह

ग्लेन मैक्सवेल ने जीत के बाद कहा कि भारत के गेंदबाज़ बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे थे। मैक्सवेल ने कहा जीत आख़िर जीत होती है। उन्होंने कहा कि मैं और डी आर्की मैच में दमदार बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से हम दोनों एक साथ आउट होकर पवेलियन लौट गए।

मैक्सवेल ने कहा कि बीच के ओवरों में क्रुणाल पांड्या और जसप्रीत बुमराह काफी बेहतरीन गेंदबाज़ी कर रहे थे। इसलिए मैंने फैसला किया कि मैं अन्य गेंदबाज़ों को टारगेट करते हुए रन बनाऊंगा। जिसके लिए मैंने युजवेंद्र चहल को चुना। उन्होंने कहा कि छक्का मारने के बाद मैं चहल की गेंद पर एक और छक्का मारना चाहता था, लेकिन मेरा बल्ला बुरी तरह से घूम गया। मैक्सवेल ने साफ किया अगले मैच में वह इसी तेवर से बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरेंगे।

close whatsapp