आखिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कहां पर गुजरात टाइटन्स ने की चूक खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया उस गलती को - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ कहां पर गुजरात टाइटन्स ने की चूक खुद कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया उस गलती को

ग्लेन मैक्सवेल के 18 गेंदो में नाबाद 40 रन की बदौलत बैंगलोर ने यह मुकाबला 18.4 ओवर के अंदर ही जीत लिया।

Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)
Glenn Maxwell. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)2022 में 19 मई को खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 8 विकेट से मात दी। इस जीत के हीरो रहे RCB टीम के पूर्व कप्तान दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (73) और ताबड़तोड़ बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (40*)।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान हार्दिक पांड्या ने 47 गेंदो में 62 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। जवाब में RCB टीम के ओपनर विराट कोहली के 54 गेंदो में 73 रन और ग्लेन मैक्सवेल के 18 गेंदो में नाबाद 40 रन की बदौलत बैंगलोर ने यह मुकाबला 18.4 ओवर के अंदर ही जीत लिया।

गुजरात टाइटंस टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ पारी को लेकर टिप्पणी की है। उनकी माने तो, मैक्सवेल इस मुकाबले में रन के भूखे थे। उन्होंने शुरुआत में ही आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी थी।

हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा कि, हम लोग 168 रन के स्कोर से काफी खुश थे। गेंद भी रुक कर आ रही थी हम लॉकी फर्ग्यूसन को मौका देना चाह रहे थे लेकिन गेंद काफी रुक कर आ रही थी। इसलिए हम चाह रहे थे कि ऐसे गेंदबाज को गेंदबाजी दी जाए जो थोड़ी धीमी गेंद कर सके। हमने बीच के ओवरों में चीजों को अपनी ओर वापस कर लिया था लेकिन मैक्सवेल की बल्लेबाजी ने हमको ऐसा महसूस करवाया कि हम लोगों ने उनके सामने 10 रन कम बनाए।

यह सीख जरूरी है ताकि हम यही गलतियां प्लेआफ में ना करें: हार्दिक पांड्या

8 विकेट से मुकाबला हारने के बाद हार्दिक ने कहा कि, हम बस यही कहेंगे कि इस हार से हमको यही सीख मिली है कि हम मुकाबले में कभी भी कमजोर ना पड़े और दुबारा जो गलतियां इस मुकाबले में की है वो प्लेआफ में ना करें।

बता दें, गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 सीजन के प्लेआफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है। उनके सभी लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं। लीग के 14 मुकाबलों में 10 में जीत दर्ज की है और 20 अंको के साथ वो अंक तालिका में शीर्ष पर विराजमान हैं, वहीं बैंगलोर को अगर प्लेआफ में जगह बनानी है तो दिल्ली कैपिटल्स को अपना आखिरी लीग मुकाबला हारना पड़ेगा जो 21 मई को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ है।

close whatsapp