अपनी पैर की चोट को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपनी पैर की चोट को लेकर ग्लेन मैक्सवेल ने किया बड़ा खुलासा

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पूर्व साथी ब्रैड हैडिन के साथ फॉक्स क्रिकेट के लिए ऑन एयर में बात करते हुए चोट को लेकर बड़ी घोषणा की।

Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)
Glenn Maxwell (Pic Source-Twitter)

ग्लेन मैक्सवेल ने 10 जनवरी को एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच बिग बैश लीग (BBL) मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए अपने पैर की चोट के बारे में खुलासा किया।

बता दें, नवंबर 2022 में ग्लेन मैक्सवेल एक बड़े हादसे का शिकार हो गए थे। दरअसल, ग्लेन मैक्सवेल अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गए थे, जहां एक हादसे में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया। वह दोस्त के साथ उनके मकान के पीछे बने आंगन में दौड़ते हुए फिसल गए और घटना के बाद उनका पैर पूरी तरह से जकड़ गया।

इसी चोट की वजह से ग्लेन मैक्सवेल इस समय खेले जा रहे बिग बैश लीग टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। उनकी कमी मेलबर्न स्टार्स को काफी खल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि मेलबर्न स्टार्स इस समय अंक तालिका के सबसे नीचे स्थान पर है। उन्होंने अभी तक 9 मुकाबलों में मात्र 2 में जीत दर्ज की है।

मैंने सोचा लिया था कि कहीं मुझे क्रिकेट को अलविदा ना कहना पड़े: ग्लेन मैक्सवेल

ग्लेन मैक्सवेल ने अपने पूर्व साथी ब्रैड हैडिन के साथ फॉक्स क्रिकेट के लिए ऑन एयर में बात करते हुए चोट को लेकर बड़ी घोषणा की।

मैक्सवेल ने कहा कि, ‘मुझे लगा कि अब मैं क्रिकेट कभी भी नहीं खेल पाऊंगा। अस्पताल में वो पहला हफ्ता काफी मुश्किल रहा। मेरे दिमाग में यह सब इसलिए चल रहा था क्योंकि मैंने अपने पैर को जब अस्पताल में देखा तो वो एक बड़ा बैलून लग रहा था।’

मैक्सवेल ने आगे कहा कि, ‘अगले हफ्ते मैं अपने घर में था। जब मैं अस्पताल से वापस आया तब मुझे लगा कि घर में मेरे लिए काफी आसानी होगी। लेकिन नर्स ना होने की वजह से मेरे पैर में लगातार दर्द उठ रहा था। उस दर्द को झेलना मेरे लिए सबसे परेशानी वाली बात थी। घर में मुझे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।’

मेलबर्न स्टार्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट में मैक्सवेल के पैर की एक वीडियो साझा की है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बेड पर लेटकर महिला बिग बैश लीग का मुकाबला देख रहे हैं।

मैक्सवेल ने आगे कहा कि, ‘मुझे यह देखकर काफी खुशी महसूस हो रही है कि मैंने दिन और रात में मेहनत करके अपने आप को इस काबिल बनाया है। मैं अपने पैर को बर्फ से ठीक कर रहा था और इसी वजह से मुझे कई रात नींद नहीं आई। मेरे पैर के चारों तरफ बर्फ का पैक रखा हुआ था और मेरा पैर उसी से ठीक हो रहा था।’

close whatsapp