ग्लेन मैक्सवेल का अपनी पैर की चोट को लेकर बड़ा बयान कहा- जब मैं तड़प रहा था तो दो दिनों तक सो नहीं पाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

ग्लेन मैक्सवेल का अपनी पैर की चोट को लेकर बड़ा बयान कहा- जब मैं तड़प रहा था तो दो दिनों तक सो नहीं पाया

हाल ही में मेलबर्न में एक बर्थडे पार्टी के दौरान मैक्सवेल के पैर में चोट लगी थी।

Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)
Glenn Maxwell (Image Credit- Twitter)

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का 19 नवंबर को एक जन्मदिन की पार्टी में पैर टूट गया था। अपनी इस चोट पर जब मैक्सवेल बात करते हैं तो इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह इस वक्त कितने दर्द से गुजर रहे हैं।

साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल की ये चोट इतनी गंभीर है कि उन्हें क्रिकेट से महीनों दूर रहना पड़ेगा। और इस कारण वह अगले साल शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे में भी शामिल नहीं हो पाएंगे। 34 वर्षीय हरफनमौला खिलाड़ी ने अब अपनी चोट पर बात करते हुए बड़ा बात कही है।

दर्द के कारण सो नहीं पा रहे हैं मैक्सवेल

बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पाॅडकास्ट पर ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पैर की चोट को लेकर काफी कुछ कहा है। मैक्सवेल ने खुद को चोट लगने को लेकर कहा कि, मेरा एक साथी, जो मेरे स्कूल के शिक्षक भी थे, हम किसी बात पर हंस रहे थे और मैंने उसे कहीं भागने के लिए कहा।

हम दोनों वहाँ से लगभग तीन या चार कदम चले थे कि हम फिसल गए। इसके बाद मेरा पैर थोड़ा फंस गया था और दुर्भाग्य से एक खराब एंगल मेरे पैर पर सीधे जा गिरा।

इसके अलावा मैक्सवेल ने कहा कि यह बस हो गया। इसके बाद मैंने पैर के हर हिस्से को देखा, यह काफी दर्दनाक था। मैं थोड़ा चिल्ला रहा था और वह कह रहा था कि प्लीज मुझे बताओ कि तुम मजाक कर रहे हो, प्लीज मुझे बताओ कि तुम मजाक कर रहे हो।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मैक्सवेल ने कहा कि जब मैं चोट से तड़प रहा था तो शायद दो दिन तक सोया नहीं था। यह काफी भयानक दो दिन थे। मेरी पत्नी इस पर विश्वास नहीं कर पा रही थी। मैंने अपनी फिबूला और सिंडेसमोसिस लिगामेंट्स को तोड़ दिया।

क्रिकेट में वापसी को लेकर बेताब है मैक्सवेल

मैक्सवेल ने आगे कहा कि मैंने मैदान पर कुछ बेवकूफी भरी चीजें की हैं, मैदान के बाहर कुछ बेवकूफी भरी चीजें की हैं और मैंने कभी खुद को चोट के इतने करीब नहीं पाया। यह बस थोड़ी सी फिसलन की वजह से हुआ था और कुछ महीने अचानक ही बीत जाते हैं।

वहीं भारत दौरे को लेकर मैक्सवेल ने कहा कि कुछ समय बाद वे भारत दौरे के लिए टीम की घोषणा करेंगे। और इस बात की संभावना है कि मैं इसमें जगह नहीं बना पाऊंगा। लेकिन वे मुझे क्रिकेट खेलना देखना चाहते हैं। अगर वे मुझे लेते हैं तो उन्हें बड़ा जोखिम उठाना होगा।

लेकिन मैं अपनी वापसी को लेकर कोई समय सीमा तय नहीं करना चाहता हूं। मैं इसके लिए ठीक होना पसंद करूंगा, मेरा शरीर जब इसकी इजाजत देगा तो मैं इसमें ताकत वापस ला सकता हूं और फिर से क्रिकेट खेल सकता हूं।

close whatsapp