वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर ग्लेन मैकग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी - क्रिकट्रैकर हिंदी

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को लेकर ग्लेन मैकग्रा ने की बड़ी भविष्यवाणी

यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

Glenn McGrath
Glenn McGrath. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है और सभी टीमें इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही है। सभी टीमें इस टूर्नामेंट को जीतना चाहती हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। बता दें, यह टूर्नामेंट भारत में 5 अक्टूबर से शुरू हो रहा है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीम को लेकर अपना पक्ष रखा है। उनके मुताबिक यह चार टीमें ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान हो सकती हैं।

इंडिया टुडे के मुताबिक ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि, ‘आपको यह देखकर बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी कि मैं ऑस्ट्रेलिया को टॉप 4 में रख रहा हूं। भारत अपने घर में ही खेल रहे हैं तो वो इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। इंग्लैंड इस समय काफी अच्छा क्रिकेट खेल रही है और पाकिस्तान का भी प्रदर्शन हालिया समय में काफी अच्छा रहा है। इसलिए मेरे हिसाब से यह चार टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है। उम्मीद करता हूं कि मेरी भविष्यवाणी सही साबित होगी।’

इस बार सभी टीमें एक दूसरे को देंगी कड़ी टक्कर

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इस बार का वर्ल्ड कप उन्हीं के घर में खेला जा रहा है। भारत को उनके घर में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होगा।

ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो उन्होंने हालिया समय में काफी अच्छा क्रिकेट खेला है। वो भी इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। पाकिस्तान भी टीमों को कड़ी टक्कर दे सकती है। इंग्लैंड का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन हमेशा सही काफी अच्छा रहा है और 2019 वनडे वर्ल्ड कप को उन्होंने अपने नाम किया था। देखते हैं इस बार इस शानदार ट्रॉफी को कौनसी टीम अपने नाम करती है।

close whatsapp