World Cup 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के घर पर अजगर का आतंक, किया हमला, बाल-बाल बची जान - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज के घर पर अजगर का आतंक, किया हमला, बाल-बाल बची जान

वायरल वीडियो में ग्लेन मैक्ग्रा को उन्हें अपने घर पर एक अजगर से निपटते देखा जा सकता है.

Glenn McGrath (Photo Source: Twitter)
Glenn McGrath (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा 3 बार वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहें। वह साल 1999, 2003 और साल 2007 की चैंपियन टीम का हिस्सा थे। मैक्ग्रा ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान खूब नाम कमाया। उन्होंने क्रिकेट मैदान पर तो गेंद के साथ अपना जलवा बिखेरा ही है, लेकिन अब वह अपने घर में भी कुछ अजीबोगरीब चीजें करते हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वह सांप को अपने घर से बाहर करते दिखाई दे रहे हैं। मैक्ग्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अजगर को घर से बाहर करते दिखाई दे रहे हैं।

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘सारा लियोन मैक्ग्रा के भरपूर प्रोत्साहन और सपोर्ट के बाद घर में मौजूद सभी 3 कोस्टल कार्पेट अजगरों को सही सलामत वापस झाड़ी में छोड़ दिया गया।’ बता दें कि सारा लियोन ग्लेन की वाइफ है। उनकी आवाज भी वीडियो में सुनाई दे रही है।

यहां देखिए ग्लेन मैक्ग्रा का वो वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Glenn McGrath (@glennmcgrath11)

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जब ग्लेन मैक्ग्रा सांप को बाहर करने की कोशिश कर रहे थे, तब सांप ने उन पर हमला करने की कोशिश भी की, लेकिन वो अपने आप को बचाने में सफल रहे। उनकी वाइफ भी वीडियो में परेशान दिखाई दे रही हैं। हालांकि, अब उन्होंने बता दिया है कि वह सुरक्षित हैं और सांप को भी झाड़ियों में वापस भेज दिया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम  की बात करें तो उन्होंने फाइनल 15 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती 18 सदस्यीय टीम का चयन किया था, जिसमें से अब 3 खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप की टीम से बाहर कर दिया है। एरोन हार्डी, तेज गेंदबाज नाथन एलिस और युवा स्पिनर तनवीर सांघा इन तीन खिलाड़ियों को बाहर किया गया है। वहीं मेगा टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में मार्नस लाबुशेन भी शामिल नहीं हैं।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिचेल स्टार्क।

Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज