ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ग्लेंटन स्टुरमैन, दक्षिण अफ्रीका ने लिज़ाड विलियम्स को उनकी जगह टीम में किया शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से बाहर हुए ग्लेंटन स्टुरमैन, दक्षिण अफ्रीका ने लिज़ाड विलियम्स को उनकी जगह टीम में किया शामिल

17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है और इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के साथ ब्रिस्बेन में वार्म अप मुकाबला खेलेगी।

Glenton Stuurman and Lizaad Williams (Pic Source-Twitter)
Glenton Stuurman and Lizaad Williams (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका प्रशंसकों के लिए बुरी खबर है। पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण तेज गेंदबाज ग्लेंटन स्टुरमैन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की आगामी टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। यह चोट उन्हें घरेलू फर्स्ट क्लास मुकाबले में वॉरियर्स के लिए खेलते हुए लगी। अब उनकी जगह लिज़ाड विलियम्स को इस टेस्ट सीरीज में शामिल किया गया है।

बता दें, ग्लेंटन स्टुरमैन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं। एक न्यूजीलैंड के खिलाफ और दूसरा बांग्लादेश के खिलाफ। कुल 2 टेस्ट मुकाबलों में उन्होंने 124 के औसत और 4.28 की इकोनामी से 1 विकेट झटका है। लिज़ाड विलियम्स की बात की जाए तो उन्होंने भी राष्ट्रीय टीम की ओर से दो टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 35 के औसत और 3.41 की इकोनामी से 3 विकेट झटके हैं।

विलियम्स ने पिछले हफ्ते नाइट्स के खिलाफ घरेलू प्रथम श्रेणी मैच में टाइटन्स के लिए खेलते हुए छह विकेट झटके थे। दोनों ही गेंदबाजों के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का काम अनुभव है लेकिन दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के साथ वार्म अप मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज से पहले टेम्बा बावुमा, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को छोड़कर दक्षिण अफ्रीका का हर खिलाड़ी जिसको इस दल में शामिल किया गया है वो टेस्ट क्रिकेट में कम से कम एक घरेलू मैच में हिस्सा लेगा। रबाडा के वर्कलोड पर भी सबकी निगाहें होंगी। बावुमा को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद थोड़ा आराम दिया गया है और एनरिक नॉर्टजे को अबू धाबी टी-10 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दिया गया है जो 23 नवंबर से 4 दिसंबर तक खेला जाएगा।

17 दिसंबर से टेस्ट सीरीज शुरू होनी है और इससे पहले दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI के साथ ब्रिस्बेन में वार्म अप मुकाबला खेलेगी। दक्षिण अफ्रीका सीरीज को अपने नाम करने मैदान पर उतरेगी।

ये रहा दक्षिण अफ्रीका का नवीनतम दल:

डीन एल्गर (कप्तान), तेंबा बावुमा, गेराल्ड कोएट्जी, थ्यूनिस डी ब्रुइन, सरेल एरवी, साइमन हार्मर, मार्को जेनसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कागिसो रबाडा, रासी वान डेर डुसेन, काइल वेरीने (विकेटकीपर), लिजाड विलियम्स, खाया जोंडो।

close whatsapp