फैन पर बुरी तरह भड़के मिचेल स्टार्क... गुस्से में बोल दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

भारतीय फैन पर बुरी तरह भड़के मिचेल स्टार्क… गुस्से में बोल दी ऐसी बात, वायरल हुआ VIDEO

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 से नाम वापस ले लिया है।

Mitchell Starc (Photo Source: X)
Mitchell Starc (Photo Source: X)

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 से अपना नाम वापस ले लिया है। उन्होंने ये फैसला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 फाइनल को देखते हुए लिया है, जो 11-15 जून लॉर्ड्स में खेला जाएगा। स्टार्क जारी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे।

स्टार्क का आईपीएल से दूर रहने का फैसला दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा झटका है। फ्रेंचाइजी को अब कम समय में तेज गेंदबाज का रिप्लेसमेंट ढूंढना होगा। इस बीच, सोशल मीडिया पर मिचेल स्टार्क का एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। यह वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट का है, जहां स्टार्क एक फैन पर प्राइवसी भंग करने के लिए भड़क गए।

मिचेल स्टार्क के साथ क्या हुआ एयरपोर्ट पर?

वीडियो में मिचेल स्टार्क अपना सामान ट्रॉली में लोड कर रहे थे। तभी एक फैन फैन ने व्लॉग शूट करना शुरू कर दिया, और इससे दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज परेशान हो गए। उन्होंने फैन को चले जाने के लिए बोला। सोशल मीडिया पर कुछ लोग फैन की हरकत से निराश हैं और जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं। जबकि दूसरों को लगा कि स्टार्क को वैसा नहीं करना चाहिए था।

देखें वीडियो-

आईपीएल 2025 में कैसा रहा स्टार्क का प्रदर्शन

मिचेल स्टार्क ने आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 11 मैचों में 16.14 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं। टूर्नामेंट में उनका बेहतरीन प्रदर्शन राजस्थान रॉयल्स  के खिलाफ आया, जहां उन्होंने आखिरी ओवर में नौ रनों को सफलतापूर्वक डिफेंड करते हुए मैच सुपर ओवर तक पहुंचाया। अगर दिल्ली की टीम प्लेऑफ में पहुंचती है तो स्टार्क की कमी जरूर खलेगी, क्योंकि नॉकआउट में गेंदबाज का प्रदर्शन हमेशा शानदार रहा है।

पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स इस वक्त पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। टीम ने इस सीजन अब तक 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उन्हें 6 में जीत मिली है और उनके खाते में अभी 13 अंक हैं। दिल्ली को लीग स्टेज में अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं, उन्हें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैच और जीतने होंगे।

close whatsapp