IPL 2024: 'उसका सर्वश्रेष्ठ देखने जा रहा हूं' यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: ‘उसका सर्वश्रेष्ठ देखने जा रहा हूं’ यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज 

22 मार्च से शुरू हो रहा है आईपीएल

Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)
Yashasvi Jaiswal (Photo Source: Getty Images)

22 मार्च शुक्रवार से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरूआत होने जा रही है। बता दें कि आगामी टूर्नामेंट का पहला मैच गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दूसरी ओर, इस मार्की टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देती हुई नजर आ रही हैं।

दूसरी ओर, इस टूर्नामेंट के लिए आईपीएल के डेब्यू सीजन की चैंपियन राजस्थान राॅयल्स भी पूरी तरह से कमर कस चुकी है। बता दें कि टीम ने आईपीएल 2022 के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन गुजरात टाइटंस ने उन्हें हारकर खिताब को अपने नाम किया था। तो वहीं इस सीजन में टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम के 15 साल से ट्राॅफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म कर सकते हैं। इन्हीं कुछ खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जायसवाल का बल्ला शानदार तरीके से बोला था, तो वहीं उन्हें इस जबर प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया। दूसरी ओर, अब आईपीएल 2024 में जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ब्रैड हाॅग काफी आश्वस्त नजर आ रहे हैं। हाॅग का कहना है कि इस सीजन वह जायसवाल का सर्वश्रेष्ठ देखने जा रहे हैं।

जायसवाल के प्रदर्शन को लेकर ब्रैड हाॅग काफी आश्वस्त

बता दें कि आईपीएल के शुरू होने से पहले ब्रैड हाॅग ने टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा- मैं अभी RR (राजस्थान राॅयल्स) टीम का आकलन कर रहा था, और मुझे उनके लाइनअप में सिर्फ दो कमियां ही नजर आई हैं। टीम को एक मजूबत टाॅप ऑर्डर के साथ बनाया गया है। जायसवाल का टेस्ट करियर जिस तरह से आगे बढ़ा है उससे उन्हें अतिरिक्त आत्मविश्वास मिला है। मुझे लगता है कि मैं उनका आईपीएल 2024 में सर्वश्रेष्ठ देखने जा रहा हूं।

दूसरी ओर, टूर्नामेंट में राजस्थान राॅयल्स की बात करें तो वह 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। देखने लायक बात होगी कि आगामी सीजन में आरआर संजू सैमसन की कप्तानी कैसा प्रदर्शन करने वाली है?

close whatsapp