आगामी घरेलू सीजन से पहले वरुण एरोन ने छोड़ा झारखंड टीम का साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी घरेलू सीजन से पहले वरुण एरोन ने छोड़ा झारखंड टीम का साथ

एरोन पिछले 18 सालों से झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे।

Varun Aaron
Varun Aaron. (Photo by David Rogers/Getty Images)

भारतीय तेज गेंदबाज वरुण एरोन ने नए घरेलू सत्र से पहले झारखंड की टीम को अलविदा कह दिया है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने फैंस को बताया कि वह 2022-23 घरेलू सत्र में बड़ौदा क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अपने पोस्ट में एरोन ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि, यह उनके लिए एक मुश्किल फैसला था, लेकिन उन्हें यह निर्णय लेना था। उन्होंने टीम के साथ अपनी 18 साल की जर्नी को लेकर बात की और कहा कि अगर उन्हें इसे दोहराने के लिए कहा गया, तो वह खुशी-खुशी ऐसा करने के लिए तैयार हैं।

बड़ौदा के साथ खेलने के लिए काफी उत्साहित हैं वरुण एरोन

सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए वरुण एरोन ने लिखा कि, “अलविदा कहना कभी आसान नहीं होता, जैसे मैं झारखंड टीम को छोड़ रहा है, जो पिछले 18 सालों से मेरा क्रिकेट का घर रहा है, मैं अब बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं। बड़ौदा में  शानदार सीजन की उम्मीद है।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं अपने सभी साथियों, कोच, ग्राउंड और ऑफिस स्टाफ और राज्य के सभी लोगों का सदा आभारी हूं, जिन्होंने मेरे सपनों, सपनों को हासिल करने में मेरी मदद की है, जिनका मैं पीछा करना जारी रखता हूं। अब मैं बड़ौदा का प्रतिनिधित्व करने जा रहा हूं।”

यहां देखिए वरुण एरोन का पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Varun Aaron (@varunaaron77)

वरुण आरोन का लंबा करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है। वह कभी भारतीय तेज आक्रमण के नियमित सदस्य थे। हालांकि, चोटों और खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा।  उन्होंने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में अपना डेब्यू किया। तेज गेंदबाज ने क्रमशः नौ टेस्ट और नौ वनडे मैचों में 18 और 11 विकेट लिए हैं। 89 टी-20 मैचों का अनुभव होने के बावजूद, दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को भारत के लिए T20I में डेब्यू करने का मौका कभी नहीं मिला।

close whatsapp