महिला वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत होने के साथ गूगल ने रिलीज किया डूडल
महिला विश्व कप का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा है।
अद्यतन - मार्च 4, 2022 4:09 अपराह्न
ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत आज (4 मार्च) से हो गयी है, न्यूजीलैंड के बे ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड कप की शुरुआत की गयी है। 12वें संस्करण का पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच भारतीय समयानुसार सुबह 6.30 पर शुरू हुआ। यह टूर्नामेंट 3 अप्रैल तक चलेगा, पूरे टूर्नामेंट में छह स्थानों पर कुल 31 मुकाबले खेले जायेंगे।
महिला वनडे वर्ल्ड कप के इस संस्करण के शुरुआती मुकाबलो में कोरोना के चलते केवल 10 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गयी है। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, इंडिया और बांग्लादेश शामिल हैं। सभी मुकाबले छह स्थानों डुनेडिन, ऑकलैंड, क्राइस्टचर्च, हैमिल्टन, वेलिंग्टन और माउंट माउंगानुई पर खेले जायेंगे।
इस बीच सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत पर एक खास डूडल तैयार किया है, इस डूडल पर क्लिक करते ही महिला वनडे वर्ल्ड कप से जुड़ी जानकारी दिखती है जिस पर लाल रंग की गेंदे स्क्रीन के चारो तरफ घूमती हुई नजर आती हैं और नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक करते ही इनको एक बार फिर प्ले किया जा सकता है।
महामारी के चलते टूर्नामेंट को शुरू होने में हुई देरी
कोरोना ने बीते दो सालों में क्रिकेट जगत को काफी ज्यादा प्रभावित किया है, कई मुकाबले बिना दर्शकों के आयोजित किये गए। वहीं कोरोना का असर महिला वनडे वर्ल्ड कप पर भी दिखा यह टूर्नामेंट 2021 में आयोजित होना था लेकिन कोरोना की वजह से लगे यात्रा प्रतिबंधों के कारण इसको एक साल के लिए स्थगित किए जाने का फैसला लिया गया।
पिछले वनडे वर्ल्ड की बात करें तो इंग्लैंड ने फाइनल में भारतीय टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया था। इंग्लैंड अभी तक 4 बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुका है। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा छह बार वर्ल्ड कप में अपना झंडा फहराया है। महिला विश्व कप पहली बार 1973 में इंग्लैंड में खेला गया था। हालांकि 12वें संस्करण की शुरुआत से पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था।