ICC टी वर्ल्ड कप 2022 की इंग्लैंड टीम में जेसन रॉय को नहीं मिली जगह, ट्विटर में लोगों ने इस तरह दिया उनका साथ - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC टी वर्ल्ड कप 2022 की इंग्लैंड टीम में जेसन रॉय को नहीं मिली जगह, ट्विटर में लोगों ने इस तरह दिया उनका साथ

जेसन रॉय ने अभी तक 2022 में 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 18.72 के औसत और 104.04 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं।

Jason Roy
Jason Roy. (Photo Source: Getty Images)

इंग्लैंड ने ICC वर्ल्ड कप टी-20 के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट अक्टूबर-नवंबर माह में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा। ओपनर जेसन रॉय को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके पीछे का कारण उनका खराब फॉर्म हो सकता है।

बता दें, जेसन रॉय ने अभी तक साल 2022 में 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं और 18.72 के औसत और 104.04 के स्ट्राइक रेट से 206 रन बनाए हैं। इसमें मात्र 1 अर्धशतक भी शामिल है। रॉय की जगह इंग्लैंड के पास ओपनिंग में कई विकल्प है। जॉस बटलर और फिल साल्ट को ओपनिंग करते हुए देखा जा सकता है।

क्रिस वोक्स और मार्क वुड की हुई टीम में वापसी

फिल साल्ट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है और इसी वजह से उनको इस बड़े टूर्नामेंट में टीम में शामिल किया गया है। चोट से ठीक होने के बाद टीम के सीनियर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स और मार्क वुड को टीम में जगह दी गई है। बता दें, उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी बार मार्च माह में वेस्टइंडीज दौरे में खेला था।

टीम में सिर्फ एक विशेषज्ञ स्पिनर, आदिल राशिद हैं। तेज गेंदबाजों की सूची में सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन और रीस टॉप्ले हैं। तेज गेंदबाज टाइमल मिल्स और रिचर्ड ग्लीसन के अलावा ऑलराउंडर लियाम डॉसन ICC टूर्नामेंट के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। जेसन रॉय के अलावा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को भी टीम में जगह नहीं दी गई है।

सुपर 12 में इंग्लैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड- यह सभी टीमें एक ही ग्रुप में है। इंग्लैंड अपना पहला मुकाबला 22 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी। तमाम प्रशंसक इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह रही इंग्लैंड टीम ICC वर्ल्ड कप 2022 के लिए:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।

जेसन रॉय को टीम में शामिल ना करने पर ट्विटर पर लोगों ने दी अपनी प्रतिक्रिया:

close whatsapp