जल्द ही SA20 में अलग भूमिका में दिख सकते हैं एमएस धोनी! लीग के कमिश्नर ने दिया चौंकाने वाला बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

जल्द ही SA20 में अलग भूमिका में दिख सकते हैं एमएस धोनी! लीग के कमिश्नर ने दिया चौंकाने वाला बयान

आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलेत हुए नजर आते हैं धोनी

MS Dhoni and Graeme Smith (Image Credit- Twitter)
MS Dhoni and Graeme Smith (Image Credit- Twitter)

साउथ अफ्रीका टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज, कप्तान और देश की नई SA20 लीग के कमिश्नर ग्रीम स्मिथ ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि वह लीग में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हिस्सा बनने को लेकर आशावादी हैं।

लेकिन आपको बता दें जिस प्रकार की स्वतंत्रता अन्य क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़यों को देते हैं उससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल थोड़ा अलग है। गौरतलब है कि जब भारतीय खिलाड़ी खेल के सभी प्रारूप से संन्यास लेते हैं उसके बाद बोर्ड उन्हें एनओसी देता है। इसके बाद ही कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी फ्रेंचाइजी क्रिकेट में भाग लेने के लिए स्वतंत्र होता है।

इसके अलावा साउथ अफ्रीका नई SA20 लीग के शुरू होने से पहले कुछ मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के स्वामित्व वाली जोबार्ग सुपर किंग्स के कोच की भूमिका में नजर आ सकते हैं। लेकिन जैसा कि मालूम है कि कोई भी एक्टिव इंडियन प्लेयर ऐसा नहीं कर सकता है। धोनी के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। वह बीसीसीआई के कड़े नियमों की वजह से SA20 लीग में नजर नहीं आए।

लेकिन अब वहीं एक बार फिर ग्रीम स्मिथ ने लीग में एमएस धोनी के हिस्सा बनने को लेकर आशावादी नजर आ रहे हैं। साथ ही एक इंटरव्यू में ग्रीम स्मिथ ने कहा है कि अगर भविष्य में धोनी इस लीग का हिस्सा बनते हैं तो उन्हें बड़ी खुशी होगी।

धोनी को लेकर आशावादी हैं स्मिथ

बता दें कि शुक्रवार को हिंदुस्तान टाइम्स के मीडिया एंगेजमेंट के दौरान स्मिथ ने धोनी के SA20 में हिस्सा बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है। स्मिथ ने कहा, उनके जैसा खिलाड़ी का होनाकाफी अच्छा होगा।

लेकिन जैसा कि मैंने पहले कहा है, हम हमेशा बीसीसीआई के साथ काम करना चाहते हैं और उनका सम्मान करते हैं। बात है कि हमने इतने अच्छे संबंध उनके साथ बनाएं हैं और हम उनसे अभी भी बात करने और सीखने में सक्षम हैं।

स्मिथ ने आगे कहा, लेकिन एक चीज जो हम वास्तव में करना चाहते हैं वो है इस लीग को और ज्यादा वाइब्रेंट और कम्पेटेटिव बनाना, और एमएस जैसा कोई व्यक्ति निश्चित रूप से हमारे लीग में बहुत अधिक वैल्यू जोड़ेगा। वे अगर लीग में आते हैं तो हमें गर्व होगा। लेकिन अगर कभी कोई अवसर मिलता है तो मैं निश्चित रूप से माही तक पहुंचूंगा।

close whatsapp