नस्लवादी आरोपों से बरी किए जाने के बाद ग्रीम स्मिथ का अब सामने आया यह बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

नस्लवादी आरोपों से बरी किए जाने के बाद ग्रीम स्मिथ का अब सामने आया यह बड़ा बयान

ग्रीम स्मिथ ने कहा कि, आरोपों की वजह से उनको और उनके परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)
Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने खुद के ऊपर लगे नस्लवाद के आरोपों से मुक्त किए जाने के बाद राहत की सांस ली है। स्मिथ को सामाजिक न्याय और राष्ट्र निर्माण (SJN) ने एक प्रक्रिया के तहत इस आरोपों से मुक्त कर दिया है। स्मिथ पर नस्लीय भेदभाव समेत 4 आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद 2 जजों की बेंच ने उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया।

साल 2021 में SJN में सुनवाई के दौरान स्मिथ के ऊपर साल 2012 से 2014 के बीच उनके साथ खेलने वाले पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी थामी सोलेकिले ने नस्लीय भेदभाव का आरोप लगाया था। हालांकि, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) की तरफ से कोई सबूत ना मिलने के कारण उनको इस आरोप से बरी कर दिया गया।

खुश हूं कि मुझे नस्लवाद के आरोपों से मुक्त कर दिया गया: ग्रीम स्मिथ

ग्रीम स्मिथ ने बिजनेस डे से अपनी बात रखते हुए कहा कि, आरोप हटने के बाद मुझे काफी खुशी है। इन आरोपों की वजह से मेरे परिवार को काफी कुछ झेलना पड़ा है। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि इन आरोपों की वजह से मैं अपने देश के लिए बहुत कुछ नहीं कर पाया।

मैंने देश के लिए चाहे कप्तान के तौर पर या खिलाड़ी के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और मैंने ऐसा कभी नहीं चाहा कि मेरी वजह से टीम के किसी खिलाड़ी को भी किसी तरह की चोट पहुंचे। इन आरोपों की वजह से मैंने और मेरे परिवार ने बहुत कुछ झेला है।

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट भी कई समस्याओं से गुजर रहा है और अब उनको भी काफी कुछ बदलाव करना है जिसके लिए मैं पूरी तरीके से तैयार हूं। वो मुझे जिस रोल में चाहे उस रोल में उतार सकती है। मैं अपने देश के लिए हमेशा खड़ा हूं।

हम लोग कई परेशानियों से जूझ चुके हैं और अब हम क्रिकेट के लिए आगे की लड़ाई लड़ने को तैयार है। ग्रीम स्मिथ अपने देश में खेले जाने वाले सबसे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और वह सभी प्रारूपों में दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रह चुकें हैं।

close whatsapp