तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलने के बाद 7वें आसमान पर हैं रोहित 'हिटमैन' शर्मा - क्रिकट्रैकर हिंदी

तीनों फॉर्मेट की कप्तानी मिलने के बाद 7वें आसमान पर हैं रोहित ‘हिटमैन’ शर्मा

भारतीय टीम की कप्तान करना बहुत सम्मान की बात है- रोहित।

Rohit Sharma And Virat Kohli (Image Credit-Instagram)
Rohit Sharma And Virat Kohli (Image Credit-Instagram)

टीम इंडिया इस वक्त बड़े बदलाव के दौर से गुजर रही है, वहीं इस बदलाव में हिटमैन यानी की रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी मिल चुकी है। एक वक्त ऐसा था जब रोहित 2011 के वर्ल्ड कप के लिए टीम में नहीं चुने गए थे, लेकिन आज वो भारत के लिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी कर रहे हैं। गेंदबाजों की शामत लाने वाले इस खिलाड़ी ने अब कप्तानी को लेकर खुलकर बात की है और बताया है कि सफेद के साथ-साथ लाल गेंद की कप्तानी पाकर उन्हें कैसा लग रहा है।

रोहित ‘हिटमैन’ शर्मा कप्तान बनकर फूले नहीं समा रहे

साल 2021 में विराट कोहली के लिए कई बदलाव आए खेल से लेकर कप्तानी तक में विराट को संघर्ष करना पड़ा, लेकिन ये ही साल रोहित के लिए हिट गया। जहां इस खिलाड़ी ने बल्ले के साथ-साथ टीम इंडिया की जिम्मेदारी भी अपने नाम कर ली, जिसकी शुरूआत टी-20 फॉर्मेट से हुई और साल के अंत में उन्हें वनडे की भी कमान मिल गई। दूसरी ओर साल 2022 में उन्हें टेस्ट का कप्तान भी बना दिया गया, वहीं टीम को हिटमैन से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं और वो भी इन उम्मीदों पर खरा उतरना चाहते हैं।

*भारतीय टीम की कप्तान करना बहुत सम्मान की बात है- रोहित।
*रोहित ने कहा- हमारे पास काफी ज्यादा शानदार खिलाड़ी हैं।
*क्रिकेट में बुमराह का दिमाग काफी कमाल का है- हिटमैन।
*साथ ही शर्मा ने कहा कि भारत की कप्तानी कर के शानदार महसूस होता है।

रोहित हर सीरीज में कमाल कर रहे हैं

वहीं जब से टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में गई है, तब से टीम इंडिया सिर्फ और सिर्फ जीत की कहानी ही लिख रही है। इस जीत की शुरूआत 2021 में टी-20 फॉर्मेट से हुई थी, जहां रोहित की कप्तानी में टीम ने न्यूजीलैंड को हराया था। उसके बाद अफ्रीका दौरे से रोहित बाहर हो गए थे और टीम को वहां हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद हाल ही में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 फॉर्मेट में मात दी है।

close whatsapp