World Cup 2023: 2011 की कहानी दोहराने मैदान में उतरेंगे ये भारतीय सितारें, BCCI ने किया टीम का ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: 2011 की कहानी दोहराने मैदान में उतरेंगे ये भारतीय सितारें, BCCI ने किया टीम का ऐलान

भारत अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगा।

CWC Trophy, Ajit Agarkar and Team India. (Image Source: BCCI/ICC)
CWC Trophy, Ajit Agarkar and Team India. (Image Source: BCCI/ICC)

आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। आपको बता दें, यह पहली बार है जब भारत अकेले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है।

इस बीच, पूरे देश की नजरे आगामी आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुनी जाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम पर है, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज 5 सितंबर को टीम की घोषणा कर दी है। दरअसल, BCCI ने आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15-सदस्यीय प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है।

BCCI ने किया World Cup 2023 के लिए Team India का ऐलान

भारत का यह CWC 2023 स्क्वॉड उम्मीद के मुताबिक है, क्योंकि भारतीय चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने पहले ही बता दिया था कि जारी एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा, जो वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाएगी। इस बीच, आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए Team India की बल्लेबाजी लाइन-अप में कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल है।

जबकि टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी अटैक में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज हैं। वहीं दूसरी ओर, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल भारत के CWC 2023 स्क्वॉड में चार ऑलराउंडर हैं, जहां जडेजा और पटेल स्पिनर कुलदीप यादव की मदद करेंगे। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर अपने तेज गेंदबाजी अटैक की मदद करेंगे। पांड्या को वर्ल्ड कप के लिए उप-कप्तान नियुक्त किया गया है।

यहां पढ़िए: Rohit Sharma बीच मैच में हुए आगबबूला, साथी खिलाड़ियों को गुस्से में घूरते हुए आए नजर

आपको बता दें, भारतीय चयनकर्ता इसी टीम में से CWC 2023 के लिए टीम फाइनल करेंगे। भारत अपने वनडे वर्ल्ड कप 2023 अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 अक्टूबर को चेन्नई में करेगा। टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है, जहां उन्होंने सुपर फोर के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

यहां देखिए World Cup 2023 के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन 6 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने वनडे क्रिकेट में जड़े हैं सबसे तेज अर्धशतक वर्ल्ड कप से पहले श्रेयस अय्यर की शानदार वापसी, जड़ा तीसरा वनडे शतक ODI World Cup में भारत के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी