World Cup: भारत की मेहमान नवाजी देख हैरान हुए पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी, इंस्टाग्राम पर कर डाला पोस्ट - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup: भारत की मेहमान नवाजी देख हैरान हुए पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी, इंस्टाग्राम पर कर डाला पोस्ट

हमें यहां एक दो मैच जीतने नहीं बल्कि वर्ल्ड कप जीतने आए हैं- बाबर आजम

Pakistan Cricket Team. (Image Source: Twitter/X)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: Twitter/X)

कप्तान बाबर आजम के नेतृत्व में पाकिस्तान की क्रिकेट टीम 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 में भाग लेने के लिए भारत पहुंच चुकी है। टीम के आगमन के लिए हैदराबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी, वहीं भारत पहुंचने पर पाकिस्तानी टीम का भव्य स्वागत किया गया। पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी और उनके फैंस पूरे उत्साह के साथ टीम का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद थे।

 पाकिस्तान टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी इस तरह के स्वागत से काफी खुश नजर आए और उन्होंने काफी तारीफ की।न्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस खुशी का इजहार किया और कहा कि अभी तक भारत में हमारा काफी अच्छा स्वागत हुआ है। आप भी देखिए उनका ये सोशल मीडिया स्टे्टस।

शाहीन ने भारत पहुंचने पर भव्य स्वागत के लिए भारतीय प्रशंसकों और शहर की सराहना करते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ”अब तक का शानदार स्वागत।” वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान की शुरुआत से पहले पाकिस्तान हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो प्रैक्टिस मैच खेलेगा। उनका शुरुआती मुकाबला शुक्रवार, 6 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ है।

हालांकि हम पहले भारत में नहीं खेले हैं, लेकिन हमें  ज्यादा दबाव नहीं ले रहे हैं: बाबर आजम

वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले बाबर आजम ने फैंस को विश्वास दिया है कि पाकिस्तानी टीम दबाव में प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी और मौके से घबराएगी नहीं। बाबर आजम ने कहा कि वो यहां सिर्फ एक-दो मैच जीतने के लिए नहीं बल्कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए आए हैं।

इंडिया टुडे के हवाले से बाबर आजम ने कहा कि, “हम सभी के लिए वर्ल्ड कप में खेलना गर्व की बात है। हालांकि हम पहले भारत में नहीं खेले हैं, लेकिन हम ज्यादा दबाव नहीं ले रहे हैं।’ हमने अपना शोध किया है और हमने सुना है कि स्थितिय अन्य एशियाई देशों की तरह ही हैं। इस बार कप्तान के रूप में यात्रा करना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है, मुझे उम्मीद है कि हम इस बार ट्रॉफी के साथ वापस आएंगे। टॉप-4 हमारे लिए एक छोटा लक्ष्य है। हम विजेता बनकर सामने आना चाहते हैं।”

यह भी पढ़ें: World Cup प्रैक्टिस मैच खेल सकते हैं Kane Williamson

close whatsapp