SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच की पिच को देखकर भारतीय तेज गेंदबाज हुए उत्साहित, आप भी देखें तस्वीर - क्रिकट्रैकर हिंदी

SA vs IND: दूसरे टेस्ट मैच की पिच को देखकर भारतीय तेज गेंदबाज हुए उत्साहित, आप भी देखें तस्वीर

पिच को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इसमें गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी।

Newlands Cricket Ground (Pic Source-Twitter)
Newlands Cricket Ground (Pic Source-Twitter)

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच Newlands Cricket Ground, केपटाउन में खेला जाएगा। तमाम लोग इस बेहतरीन टेस्ट मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट मैच से पहले Newlands Cricket Ground, केपटाउन की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

पिच को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि इसमें गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। इस पिच पर काफी उछाल और स्विंग देखने को मिल सकता है। यह पिच पूरी तरीके से हरी-भरी है। बल्लेबाजों को यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें, पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और दक्षिण अफ्रीका ने उन्हें एक पारी और 32 रनों से करारी शिकस्त दी थी। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से कोई भी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। हालांकि अब दूसरे टेस्ट मैच को टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी।

दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम है पूरी तरह से तैयार

बता दें, पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य शतक जड़ा था। वहीं दूसरी पारी में भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 76 रन बनाए थे। हालांकि इन दोनों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी ना तो बल्लेबाजी से और ना ही गेंदबाजी से अपना छाप छोड़ पाया था।

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भी यह कहा था कि जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि अब दूसरे मैच में सभी खिलाड़ी अपना जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे। 3 जनवरी से शुरू हो रहे इस दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारतीय टीम दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच को भी हार जाती है तो दक्षिण अफ्रीका इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए