जुगाड़ है भाई जुगाड़, वैक्यूम क्लीनर से गीले मैदान को सुखाया गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

जुगाड़ है भाई जुगाड़, वैक्यूम क्लीनर से गीले मैदान को सुखाया गया

मुंबई में वानखेड़े के मैदान को वैक्यूम क्लीनर से सुखाया गया।

Groundsmen use vacuum cleaner. (Photo Source: Twitter/Amol Karhadkar)
Groundsmen use vacuum cleaner. (Photo Source: Twitter/Amol Karhadkar)

इंडिया-न्यूजीलैंड के बीच वानखेड़े के मैदान में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है, लेकिन 2 दिन से चल रही भारी बारिश के कारण मैदान गीला था और इसकी कारण मैच दोपहर 12 बजे शुरू हुआ। जहां विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन इस बीच मैदान की कुछ तस्वीरें सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रही हैं।

वानखेड़े के गीले मैदान पर पहुंच गया वैक्यूम क्लीनर

मैदान गीला होने के कारण आज के मैच में काफी बदलाव देखने को मिले हैं, जहां सबसे पहले टॉस सुबह 11:30 बजे हुआ और इसके बाद मैच की शुरूआत 12 बजे से हुई। साथ ही ओवर्स में भी कटौती की गई है, जिसके तहत आज 90 की जगह कुल 78 ओवर डाले जाएंगे। साथ टीमों को दोपहर 2:40 बजे से लेकर 3:00 बजे तक का एक ब्रेक दिया जाएगा, वहीं रोशनी का भी अहम खेल रहेगा।

*मुंबई में वानखेड़े के मैदान को वैक्यूम क्लीनर से सुखाया गया।
*मैदान था सुबह से काफी ज्यादा गीला, इसलिए वैक्यूम क्लीनर का हुआ इस्तेमाल।
*गेंदबाजी रनअप पर सबसे ज्यादा हुआ वैक्यूम क्लीनर का उपयोग।
*मैदान और वैक्यूम क्लीनर की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर हुई वायरल।

मैदान पर चलता वैक्यूम क्लीनर

दोनों टीमों में हुए बड़े-बड़े बदलाव

साथ ही आज के मैच में इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम में बड़े-बड़े बदलाव किए गए हैं और इन बदवालों का कारण है चोट। भारत की तरफ से अजिंक्य रहाणे, इशांत और जडेजा चोट के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं और इनकी जगह टीम में विराट कोहली, जयंत यादव और सिराज को टीम में जगह दी गई है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान  केन विलियमसन भी कोहनी की चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह टीम में डेरिल मिशेल खेल रहे हैं

*इशांत को पहले टेस्ट के दौरान उंगली में लगी थी चोट।
*जडेजा का भी दाहिना हाथ भी हो गया था चोटिल।
*अजिंक्य रहाणे भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव से जूझ रहे हैं।

close whatsapp