IPL 2024: पृथ्वी शॉ के विवादित कैच पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लगाई थर्ड अंपायर की क्लास - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: पृथ्वी शॉ के विवादित कैच पर मचा बवाल, सोशल मीडिया पर फैन्स ने लगाई थर्ड अंपायर की क्लास

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

DC vs GT (Pic Source-X)
DC vs GT (Pic Source-X)

इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बेहतरीन मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

उनका यह फैसला अभी तक काफी सही साबित हुआ है और टीम ने Jake Fraser-McGurk और पृथ्वी शॉ का विकेट पावरप्ले में ही झटक लिया। इनफॉर्म बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk गुजरात टाइटंस के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 14 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट गुजरात टाइटंस के संदीप वॉरियर ने झटका। संदीप वॉरियर की गेंद पर Jake Fraser बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले से सही तरीके से नहीं लगी और हवा में काफी ऊपर तक गई।

इस कैच को नूर अहमद ने काफी अच्छी तरह से पकड़ा। Jake Fraser अपने इस शॉट से काफी निराश थे। यही नहीं संदीप ने इसी ओवर में पृथ्वी शॉ को भी अपना शिकार बनाया। पृथ्वी शॉ गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 7 गेंदों में दो चौकों की मदद से 11 रन बनाकर आउट हो गए। पृथ्वी शॉ का भी कैच नूर अहमद ने पकड़ा। हालांकि कई लोगों को ऐसा लगा कि यह नॉटआउट था।

दरअसल जब नूर अहमद ने पृथ्वी शॉ के कैच को पकड़ा तब रिप्ले में ऐसा लग रहा था कि गेंद जमीन को छू रही है। हालांकि इसके बावजूद तीसरे अंपायर ने दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज को आउट करार दिया।

गुजरात टाइटंस ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी

दिल्ली की शुरुआत गुजरात के खिलाफ काफी खराब रही है। हालांकि उनके पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं जो अभी भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।

दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। फिलहाल गुजरात में दिल्ली के खिलाफ शुरुआत काफी अच्छी की है। अब देखना यह है कि दिल्ली गुजरात के खिलाफ क्या स्कोर बनाते हैं?

 

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए