आईपीएल 2023: आईपीएल नीलामी के बाद गुजरात टाइटन्स के अपडेटेड स्क्वॉड, खिलाड़ियों की भूमिका और प्राइस पर डालिए एक नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल 2023: आईपीएल नीलामी के बाद गुजरात टाइटन्स के अपडेटेड स्क्वॉड, खिलाड़ियों की भूमिका और प्राइस पर डालिए एक नजर

आईपीएल 2023 नीलामी के बाद GT के पर्स में अभी भी 4.45 करोड़ रुपये बाकी है।

Gujarat Titans (Image Source: BCCI-IPL/GT Instagram)
Gujarat Titans (Image Source: BCCI-IPL/GT Instagram)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटन्स (GT) 23 दिसंबर को कोच्ची में संपन्न हुई आईपीएल 2023 मिनी-नीलामी में 19.25 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी थी, जहां उन्हें 10 स्लॉट भरने थे, जिसमें से उन्हें सात भारतीय और तीन विदेशी खिलाड़ियों की दरकरार थी।

आपको बता दें, आईपीएल 2023 नीलामी से पहले, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटन्स (GT) ने डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन, लॉकी फर्ग्यूसन और रहमानुल्लाह गुरबाज को रिलीज कर दिया था। इस बीच, गुजरात टाइटन्स (GT) ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को उनके बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये में साइन कर नीलामी में मजबूत शुरुआत की। इसके बाद GT ने वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ को 50 लाख रुपये में खरीदा, जिन्हे पंजाब किंग्स ने रिलीज कर दिया था।

गुजरात टाइटन्स ने की आईपीएल 2023 नीलामी में बेहतरीन खरीद

जिसके बाद गुजरात गुजरात टाइटन्स (GT) ने भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज केएस भरत में 1.2 करोड़ रुपये का निवेश किया और फिर अनकैप्ड भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी को 6 करोड़ रूपये की भारी कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया। इस बीच, आईपीएल के डिफेंडिंग चैंपियन ने फिर अनकैप्ड क्रिकेटर उर्विल पटेल में दिलचस्पी दिखाई और उन्हें उनके 20 लाख रुपये के आधार मूल्य में साइन किया।

गुजरात टाइटन्स (GT) ने आगामी आईपीएल 2023 के लिए आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को 4.4 करोड़ रुपये में और भारत के मध्यम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को 50 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम को मजबूती प्रदान की। आपको बता दें, उन्होंने नीलामी से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ ट्रेड किया था।

गुजरात फ्रेंचाइजी आगामी सीजन में निश्चित ही अपनी आईपीएल 2022 की सफलता को दोहराना चाहेगी, जिसके लिए उनके पास इस साल और मजबूत टीम है। अगर आईपीएल 2023 नीलामी के बाद गुजरात टाइटन्स के स्क्वॉड स्ट्रेंथ पर गौर करे, तो उनकी टीम में अब कुल 25 खिलाड़ी है, जिसमें 17 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। इसके अलावा, नीलामी के बाद फ्रेंचाइजी के पर्स में अभी भी 4.45 करोड़ रुपये बाकी है।

यहां देखिए आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटन्स का स्क्वाड, रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची, भूमिकाएं और मूल्य विवरण:

GT द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी –

प्लेयर रोल प्राइस
हार्दिक पांड्या (कप्तान) ऑलराउंडर 15 करोड़
शुभमन गिल बल्लेबाज 7 करोड़
डेविड मिलर बल्लेबाज 3 करोड़
अभिनव मनोहर बल्लेबाज 2.6 करोड़
साई सुदर्शन बल्लेबाज 20 लाख
ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर-बल्लेबाज 1.9 करोड़
मैथ्यू वेड विकेटकीपर-बल्लेबाज 2.4 करोड़
राशिद खान गेंदबाज 15 करोड़
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 9 करोड़
विजय शंकर ऑलराउंडर 1.4 करोड़
मोहम्मद शमी गेंदबाज 6.25 करोड़
अल्जारी जोसेफ गेंदबाज 2.4 करोड़
यश दयाल गेंदबाज 3.2 करोड़
प्रदीप सांगवान गेंदबाज 20 लाख
दर्शन नालकंडे ऑलराउंडर 20 लाख
जयंत यादव ऑलराउंडर 1.7 करोड़
आर साई किशोर गेंदबाज 3 करोड़
नूर अहमद गेंदबाज 30 लाख

गुजरात टाइटन्स स्क्वॉड 2023 –

प्लेयर रोल प्राइस
हार्दिक पांड्या (कप्तान) ऑलराउंडर 15 करोड़
शुभमन गिल बल्लेबाज 7 करोड़
डेविड मिलर बल्लेबाज 3 करोड़
अभिनव मनोहर बल्लेबाज 2.6 करोड़
साई सुदर्शन बल्लेबाज 20 लाख
ऋद्धिमान साहा विकेटकीपर-बल्लेबाज 1.9 करोड़
मैथ्यू वेड विकेटकीपर-बल्लेबाज 2.4 करोड़
राशिद खान गेंदबाज 15 करोड़
राहुल तेवतिया ऑलराउंडर 9 करोड़
विजय शंकर ऑलराउंडर 1.4 करोड़
मोहम्मद शमी गेंदबाज 6.25 करोड़
अल्जारी जोसेफ गेंदबाज 2.4 करोड़
यश दयाल गेंदबाज 3.2 करोड़
प्रदीप सांगवान गेंदबाज 20 लाख
दर्शन नालकंडे ऑलराउंडर 20 लाख
जयंत यादव ऑलराउंडर 1.7 करोड़
आर साई किशोर गेंदबाज 3 करोड़
नूर अहमद गेंदबाज 30 लाख
केन विलियमसन बल्लेबाज 2 करोड़
ओडियन स्मिथ ऑलराउंडर 50 लाख
केएस भरत विकेटकीपर 1.2 करोड़
शिवम मावी ऑलराउंडर 6 करोड़
उर्विल पटेल विकेटकीपर 20 लाख
जोशुआ लिटिल गेंदबाज 4.4 करोड़
मोहित शर्मा गेंदबाज 50 लाख

close whatsapp