GT के खिलाफ पिटने के बाद हार्दिक पांड्या को आई बुमराह की याद, 4 ओवरों में कुछ यूं पलट दिया मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

GT के खिलाफ पिटने के बाद हार्दिक पांड्या को आई बुमराह की याद, 4 ओवरों में कुछ यूं पलट दिया मैच

हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह की जगह खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन...।

Jasprit Bumrah, IPL 2024 (Photo Source: X)
Jasprit Bumrah, IPL 2024 (Photo Source: X)

आईपीएल 2024 का पांचवां मैच आज गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में चल रहा है। इस मैच में गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं जबकि मुंबई इंडियंस हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेल रही है।

मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात की टीम को 20 ओवर में 6 विकेट लेकर 168 रनों पर रोक दिया। मुंबई इंडियंस को अब मैच जीतने के लिए 20 ओवर में 169 रनों की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने नहीं डाला पहला ओवर 

बात करें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी की तो हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह की जगह खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि पहले ही ओवर में गुजरात के गेंदबाजों ने उन्हें आड़े हाथ लिया और 2 चौके जड़े। हार्दिक को पहले ही ओवर में 11 रन पड़े जिससे लगा की गुजरात मैच में हावी होने वाली है। उसके बाद दूसरे ओवर में ल्यूक वुड आए जिन्होंने 7 रन दिए।

सब यह राह तक रहे थे की आखिर दुनिया के बेस्ट गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह कब गेंदबाजी करने आएंगे। लेकिन हार्दिक खुद ही गेंद लेकर गेंदबाजी करने पहुंच गए। ऋद्धिमान साहा बस इसी चीज का इंतेजार कर रहे थे। उन्होंने शुरुआती 2 गेंद में 2 चौके लगाकर हार्दिक की हेकड़ी निकाल दी। हार्दिक ने इस ओवर में 9 रन दिए और 2 ओवर में उन्होंने 20 रन लुटाए। साहा इधर धीरे-धीरे गेंदबाजों पर हावी हो रहे थे। जिसके बाद हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के हुक्म का एक्का कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद थमाई।

जसप्रीत बुमराह ने हार्दिक को दिखाया कौन है रियल गेंदबाजी का बॉस?

मुंबई इंडियंस की तरफ से चौथा ओवर जसप्रीत बुमराह डालने आए और उनका सामना साहा कर रहे थे। उन्होंने पहले 3 गेंद साहा को रन नहीं बनाने दिए। हालांकि, चौथे गेंद पर साहा ने चौका जड़कर उनपर हावी होने का प्रयास किया लेकिन ओवर के आखिरी गेंद पर बुमराह ने शानदार यॉर्कर से साहा की गिल्लियां उखाड़ दी। बुमराह ने अपने पहले ओवर में 4 रन दिए और मुंबई इंडियंस को पहला ब्रेक थ्रू दिलाया।

इसके बाद बुमराह गेंदबाजी में नहीं दिखाई और उन्हें सीधे 13वें ओवर में बुलाया गया। अपने दूसरे ओवर में बुमराह ने मात्र 2 रन दिए और गेंदबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। उसके बाद उन्हें 17वें ओवर में फिर गेंद थमाई गई और इस ओवर में बुमराह ने गुजरात की कमर तोड़ दी।

कुछ ऐसा रहा बुमराह का तीसरा ओवर- W 1 W 0 0 1

जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर में डेविड मिलर और साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात को बैकफुट पर धकेल दिया। टीम के लिए बुमराह ने अपना आखिरी और 19वां ओवर डाला जिसमें उन्होंने मात्र 7 रन दिए। बुमराह ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लेकर 3.50 की इकॉनमी से 14 रन ही दिए।

close whatsapp