विराट कोहली विल जैक्स

VIDEO: GT के खिलाफ जीत के बाद खुशी से झूम उठा RCB का खेमा, विराट से लेकर जैक्स तक सभी का रिएक्शन था देखने लायक

गुजरात के खिलाफ मैच में विल जैक्स ने 41 गेंदों में 100* रनों की पारी खेली।

Virat Kohli & Will Jacks (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli & Will Jacks (Photo Source: X/Twitter)

IPL 2024 में आज के दिन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला गया, जहां आरसीबी ने 9 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे आरसीबी ने सिर्फ 16 ओवर में 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।

आईपीएल के 45वें मुकाबले में जेक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 41 गेंदों में 5 चौक-10 छक्के ठोक 243.90 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 100 रन ठोके। वहीं विराट कोहली 44 गेंदों में 70 रन बनाकर नाबाद लौटे। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए। इन दोनों बल्लेबाजों के बदौलत ही बेंगलुरु ने 201 रनों के लक्ष्य को बौना साबित कर दिया।

वहीं इस जीत के बाद RCB के खेमे में एक अलग ही खुशी थी। जीत के बाद विराट कोहली अलग ही जोश में नजर आए वहीं विल जैक्स की खुशी मानो सातवें आसमान पर पहुंच चुकी थी। वहीं RCB के डगआउट में बैठे प्लेयर्स भी जीत के बाद खुशी से उछल रहे थे। उन सभी के इस रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

विराट कोहली ने की विल जैक्स की पारी की तारीफ

वहीं मैच के बाद कोहली ने जैक्स के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनकी इस पारी को अभूतपूर्व बताया। कोहली ने मोहित शर्मा के ओवर को महत्वपूर्ण बताया और टीम की तेज जीत पर खुशी जताई। क्रिकबज के हवाले से विराट ने कहा कि, “अभूतपूर्व, शुरुआत में जब वह (जैक्स) बल्लेबाजी करने आया, तो वह इस बात से नाराज था कि वह गेंद को उस तरह से हिट नहीं कर पा रहा था जैसा वह चाहता था।

प्लेऑफ में RCB की पहुंचने की उम्मीद अभी भी है जिंदा

GT के खिलाफ जीत के बाद आरसीबी 10 में से 3 मुकाबलों में जीत के बाद 10वें स्थान पर है। उसके पास 6 अंक हैं। हालांकि नेट रन रेट काफी कम है। आरसीबी के पास -0.415 की NRR है। अब उसे प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के  लिए न सिर्फ बचे 4 मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे, बल्कि दूसरी टीमों के प्रदर्शन पर भी निर्भर रहना होगा। आरसीबी के पास अधिकतम 14 अंक हो सकते हैं। देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी की किस्मत कितना साथ देती है।

close whatsapp