WPL 2024: 'गुजरात रेणुका सिंह के दो विकेट वाले स्पैल से नहीं उबर पाई' आरसीबी के खिलाफ गुजरात जायंट्स की हार पर सबा करीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

WPL 2024: ‘गुजरात रेणुका सिंह के दो विकेट वाले स्पैल से नहीं उबर पाई’ आरसीबी के खिलाफ गुजरात जायंट्स की हार पर सबा करीम

WPL का 5वां मैच आरसीबी और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया। 

Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants (Image Credit- Twitter X)
Royal Challengers Bangalore Women vs Gujarat Giants (Image Credit- Twitter X)

जारी महिला प्रीमियर लीग 2024 का 5वां मैच कल 27 फरवरी को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जायंट्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडिमय में खेला गया। बता दें कि मैच में आरसीबी ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज करते हुए गुजरात को 8 विकेट से रौंद दिया।

बता दें कि मैच में आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गुजरात को मात्र 107 रनों पर रोक दिया, तो वहीं इसके बाद उन्होंने इस टारगेट को सिर्फ 12.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। दूसरी ओर, आरसीबी की इस धमाकेदार जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने बड़ा बयान दिया है। सब ने कहा है कि गुजरात रेणुका सिंह के 2 विकेट वाले स्पैल से नहीं उबर पाई थी।

सबा करीम ने आरसीबी की जीत पर दिया बड़ा बयान

बता दें कि गुजरात और बैंगलोर के बीच मैच खत्म होने के बाद सबा करीम ने स्पोर्ट्स 18 पर कहा- यह एक शानदार जीत थी, यह उस तरह की जीत थी, जिसकी आरसीबी को तलाश थी। आज के मैच में रेणुका सिंह ने शानदार खेल दिखाया। जब वह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रही थी तो उनकी गेंद अंदर आ रही थी। यह उनका एक शानदार स्किल है, जिसका उन्होंने विकास किया है।

करीम ने आगे कहा- उसने (रेणुका) इस तरह की गेंदबाजी करने के लिए कड़ी मेहनत की है। अपनी गेंदबाजी में इस तरह से स्किल को जोड़ना आसान नहीं है। वह अब आरसीबी के मेन खिलाड़ियों में से एक साबित हो रही है। रेणुका के दो विकेट ने गुजरात को वो झटका दिया, जिससे वे उबर नहीं सके।

दूसरी ओर, आपको मैच में रेणुका ठाकुर सिंह की गेंदबाजी के बारे में बताएं, तो उन्होंने फेंके गए चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर सिर्फ 2 विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकोनाॅमी सिर्फ 3.50 की रही जो काफी ज्यादा शानदार थी।

close whatsapp