IPL 2022: गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपनी आईपीएल जीत की तुलना 2011 वर्ल्ड कप से की - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022: गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपनी आईपीएल जीत की तुलना 2011 वर्ल्ड कप से की

गुजरात टाइटन्स (GT) को अपनी आईपीएल 2022 जीत में 2011 वर्ल्ड कप से कई समानताएं नजर आ रही हैं!

Shubman Gill and MS Dhoni (Photo Source: Twitter)
Shubman Gill and MS Dhoni (Photo Source: Twitter)

गुजरात टाइटन्स (GT) ने 29 मई को अपने पहले ही सीजन में आईपीएल (IPL) खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। नई फ्रेंचाइजी आईपीएल (IPL) के इतिहास में अपने डेब्यू सीजन में खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स (RR) के बाद दूसरी फ्रेंचाइजी है। GT आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ और फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी।

गुजरात टाइटन्स (GT) ने पूरे आईपीएल 2022 (IPL 2022) के दौरान शानदार क्रिकेट खेला और अंततः अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हराकर फाइनल मुकाबल जीतकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। नई फ्रेंचाइजी की जीत का श्रेय कप्तान हार्दिक पांड्या को जाना चाहिए, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने खुद बतौर ऑलराउंडर प्रदर्शन किया और टीम का सामने से नेतृत्व किया, वह कबीले तारीफ है।

गुजरात टाइटन्स (GT) ने आईपीएल में जीत की तुलना 2011 वर्ल्ड कप से कर दी

इस बीच, आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) के हीरो शुभमन गिल रहे। हालांकि, उन्होंने तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 43 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, लेकिन युवा सलामी बल्लेबाज ने 19वें ओवर में जो छक्का लगाया, वो बहुत शानदार था, जिसने फैंस और गुजरात टाइटन्स (GT) को एमएस धोनी के 2011 वर्ल्ड कप के ऐतिहासिक छक्के की याद दिला दी।

मैच के बाद गुजरात टाइटन्स (GT) ने अपनी आईपीएल 2022 (IPL 2022) जीत की तुलना 2011 वर्ल्ड कप से कर दी हैं। दरअसल, शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ओबेद मैककॉय को 19वें ओवर की पहली गेंद पर स्क्वायर लेग पर दें मारा और इस छक्के के साथ गुजरात टाइटन्स (GT) को फाइनल जीता दिया।

गुजरात टाइटन्स (GT) को अपनी आईपीएल 2022 (IPL 2022) जीत में 2011 वर्ल्ड कप से कई समानताएं नजर आ रही हैं, जैसे एमएस धोनी ने छक्के के साथ फाइनल जीताया था, तब गैरी कर्स्टन टीम इंडिया के कोच थे और आशीष नेहरा गेंदबाज थे। अब शुभमन गिल ने छक्के के साथ गुजरात को फाइनल जीताया, और इस बार गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा उनके मेंटर और कोच हैं, जबकि श्रीलंका के दिग्गज लसिथ मलिंगा और कुमार संगकारा हारने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा हैं। ये दोनों ही दिग्गज 2011 वर्ल्ड कप में श्रीलंका टीम के हिस्सा थे, जिन्हे भारत ने फाइनल में हराकर 28 सालों बाद प्रतिष्ठित खिताब जीता था।

गुजरात टाइटन्स (GT) ने ट्विटर पर लिखा: “जर्सी नंबर 7, 6 के साथ मैच का समापन। गैरी कर्स्टन और आशीष नेहरा जश्न मना रहे हैं। कुमार संगकारा और लसिथ मलिंगा की टीम को मिली शिकस्त। क्या हमने इससे पहले ऐसा नजारा देखा था?”

close whatsapp