IPL 2023: जारी हुआ आईपीएल 2023 का शेड्यूल पहला मैच खेला जाएगा गुजरात और चेन्नई के बीच, फाइनल इस तारीख को  - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2023: जारी हुआ आईपीएल 2023 का शेड्यूल पहला मैच खेला जाएगा गुजरात और चेन्नई के बीच, फाइनल इस तारीख को 

31 मार्च 2023 को शुरू होगा आईपीएल 2023

IPL (Image Credit- Twitter)
IPL (Image Credit- Twitter)

आईपीएल (IPL) के चाहने वालो के लिए आज शुक्रवार 17 फरवरी को एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी 16वें सीजन के लिए पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है। पहला मैच पिछली बार की चैंपियन हार्दिक पांड्या की गुजरात जायंट्स और चार बार की आईपीएल चैंपियन थाला धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 31 मार्च 2023 को खेला जाएगा।

तो वहीं इस बार 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मुकाबले खेले जाएंगे, इसके अलावा दो क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच खेला जाएगा। कुल 74 मैच आईपीएल के आगामी सीजन में खेले जाएंगे। जिसमें 10 मुकाबले लीग चरण के डबल हैडर होंगे।

अपना आईपीएल खिताब बचाने उतरेगी गुजरात जायंट्स

बता दें कि अपने पहले सीजन में आईपीएल खिताब जीतने वाली गुजरात जायंट्स लीग के इस सीजन में अपने खिताब को डिफेंड करती हुई नजर आएगी। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 में गुजरात को पहली बार कप्तानी कर रहे हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने फाइनल मैच में राजस्थान राॅयल्स को हराकर खिताब जितवाया था।

तो वहीं पहले ही मैच में गुजरात का सामना करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स जिसने पिछली बार पाॅइंट टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर फिनिश किया था, वह अपने प्रदर्शन को सुधानरे की ओर देखेगी। दूसरी तरफ इस बार थाला एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को पांचवी बार खिताब दिलवाने पर नजरें होंगी। हालांकि अभी तक लीग चरण का ही शेड्यूल जारी हुआ है।

दूसरी तरफ लीग के सीजन शुरू होने से पहले 23 दिसंबर 2022 को IPL 2023 के लिए कोच्चि में हुए ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने कुल 167 करोड़ रूपए अलग-अलग खिलाड़ियों पर खर्च किए थे। तो वहीं आईपीएल 2023 के ऑक्शन में सैम करन को 18.5 करोड़ रूपए खरीदकर पंजाब किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया था। वह इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी थे।

देंखे आईपीएल 2023 का पूरा शेड्यूल

close whatsapp