‘आपके सारे महंगे खिलाड़ी तो डगआउट में बैठे हैं’ KKR के खिलाफ मैच से पहले RCB को लेकर वरुण आरोन
आईपीएल में आज केकेआर और आरसीबी के बीच मैच खेला जाएगा।
अद्यतन - Apr 21, 2024 2:04 pm

दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का आज 21 अप्रैल को जारी IPL 2024 में राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB) से सामना होने वाला है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा। अंकतालिका में आखिरी स्थान पर चल रही आरसीबी को अगर टूर्नामेंट के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करना है, तो उसे हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
दूसरी ओर, इस मैच के पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर वरुण आरोन ने आरसीबी टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरोन का कहना है कि टीम में विराट कोहली के अलावा और भी खिलाड़ियों को प्रदर्शन करना होगा, तभी टीम के लिए बेहतर परिणाम आ सकते हैं।
KKR के खिलाफ मैच से पहले RCB को लेकर वरुण आरोन
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू मैच के शुरू होने से पहले स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर वरुण आरोन ने कहा- आईपीएल में बात सिर्फ इतनी है कि आरसीबी अपनी लय नहीं हासिल कर पा रही है। टीम के लिए घरेलू खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। यदि आप टाॅप या मिडिल की किसी भी टीम को देखें तो घरेलू खिलाड़ी उनके लिए आक्रामक प्रदर्शन कर रहे हैं।
आरोन ने आगे कह- आप हमेशा विराट कोहली पर भरोसा नहीं कर सकते। विराट कोहली के अलावा अन्य लोगों को भी प्रदर्शन करना होगा। आपके सारे महंगे खिलाड़ी तो डगआउट में बैठे हैं। अगर आप किसी खिलाड़ी को नहीं खिला रहे हैं तो उनपर इतना पैसा खर्च नहीं कर सकते हैं।
केकेआर के खिलाफ राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, सौरव चौहान, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, विजयकुमार वैशाक, रीस टाॅप्ली, लाॅकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, स्वपनिल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा।