पूर्व बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान कहा, विराट कोहली इस T20 WC के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर बन सकते हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

पूर्व बांग्लादेशी कप्तान का बड़ा बयान कहा, विराट कोहली इस T20 WC के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर बन सकते हैं

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली अब तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं।

Virat Kohli (Image Source: Twitter)
Virat Kohli (Image Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में कमाल की फाॅर्म में चल रहे विराट कोहली को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने बड़ा बयान दिया है। इसके साथ ही हबीबुल बशर ने उनके सामने एक खास मांग भी रखी है। बशर को लगता है कि कोहली को मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (MVP) अवार्ड मिल सकता है। 

बता दें कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली अभी तक टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। पहले ही मुकाबले में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 53 गेंदो में नाबाद 82 रनों की पारी खेल टीम इंडिया की डूबती नैया को पार लगाया था। तो वहीं नीदरलैंड के खिलाफ कोहली ने 44 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली थी।

33 वर्षीय विराट इस टूर्नामेंट में अब तक नाॅट आउट रहे हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। और विराट कोहली की इसी फाॅर्म को देखते हुए हबीबुल बशर ने कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। 

हबीबुल बशर ने कोहली को लेकर कर दी ये बड़ी मांग 

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी हबीबुल बशर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो में बड़ा बयान दिया है। बशर ने कहा कि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले, मैंने सोचा था कि जोस बटलर एमवीपी अवार्ड के लिए प्रमुख खिलाड़ियों में से एक हैं। लेकिन वह रन नहीं बना रहे हैं। 

बशर ने कहा आगे कहा कि टूर्नामेंट में बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं। यह पहचानना बहुत महत्वपूर्ण है कि कौन अच्छी फॉर्म में है। कई बार ऐसा होता कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को प्रदर्शन करने के पूरे अवसर नहीं मिल पाते हैं। 

उन्होनें आगे कहा कि अब तक, विराट कोहली बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए दिख रहे हैं। फॉर्म में लौटने के बाद से वह लगातार रन बना रहे हैं। अगर भारत टूर्नामेंट में आगे बढ़ता है, तो मुझे लगता है कि विराट कोहली टूर्नामेंट के मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर हो सकते हैं।

close whatsapp