कमबैक कैसे किया जाता है बांग्लादेश को जिम्बाब्वे से सीखना चाहिए, पूर्व बांग्लादेशी दिग्गज का बयान
जिम्बाब्वे ने हाल ही में सुपर-12 मुकाबले में पाकिस्तान को सिर्फ एक रन से हराया था।
अद्यतन - अक्टूबर 30, 2022 2:30 अपराह्न

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का सफर रोमांच से भरपूर रहा है। जिम्बाब्वे राउंड 1 से ही उलटफेर करती हुई नजर आ रही है। वहीं जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के साथ खेले गए रोमांचक मैच को 1 रनों से जीत कर सभी को चौंका दिया था। साथ ही इससे पहले 24 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में उन्हें बारिश की वजह से एक अंक मिल गया।
वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश टी-20 विश्व कप 2022 में कुछ बढ़िया प्रदर्शन करके नहीं पहुंची थी, एशिया कप 2022 में वे पहले ही दौर से बाहर हो गए थे तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को खिलाफ हुई ट्राई सीरीज में भी वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। और अब इसी को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम को पूर्व कप्तान हबीबुल बशर अपनी टीम को नसीहत देते हुए नजर आ रहे हैं।
हबीबुल बशर ने दी बांग्लादेश क्रिकेट टीम को नसीहत
हबीबुल बशर ने बांग्लादेश को नसीहत देते हुए कहा कि बांग्लादेश को अपने खिलाड़ियों के ग्रुप पर विश्वास करने की जरूरत है। साथ ही बांग्लादेश को अपने दृष्टिकोण, एप्रोच पर और अधिक विश्वास जताने की जरुरत है।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान हबीबुल बशर ने क्रिकट्रैकर पर बैटब्रिक्स 7 प्रस्तुत रन की रणनीति शो पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि, आपको अपने काम में अधिक आत्मविश्वास और अधिक सुधार करने की आवश्यकता होती है। क्रिकेटरों का एक अच्छा समूह होना बहुत जरूरी है जो एक दूसरे के लिए खेलते हैं और एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं। इस प्रकार की मानसिकता की बड़े टूर्नामेंट में बहुत आवश्यकता होती है। आपको दूसरी टीमों से सीखने की आवश्यकता है।
बशर ने आगे कहा कि जिम्बाब्वे एक टाॅप टीम नहीं है, लेकिन वे हमेशा थोड़ा सुधार करते हैं और वे वापस आते हैं। इसलिए बांग्लादेश जिम्बाब्वे से यही सीख ले सकता है। दूसरी बात यह है कि वे (जिम्बाब्वे) किसी भी स्थिति हो वो हार नहीं मानते, साथ ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देते हैं। और टूर्नामेंट में सफल होने के लिए शायद यही एक चीज है जो बांग्लादेश जिम्बाब्वे से सीख सकता है।