अफगानिस्तान को लगा तगड़ा झटका..! 24 साल के Naveen Ul Haq ने लिया संन्यास

विराट कोहली से लिया था पंगा.. World Cup 2023 शुरू होने पहले अफगानिस्तान के इस ऑलराउंडर ने किया संन्यास का ऐलान

नवीन उल हक ने 2016 में अफगानिस्तान के लिए अपना वनडे डेब्यू किया था।

Naveen Ul Haq (Photo Source: X/Twitter)
Naveen Ul Haq (Photo Source: X/Twitter)

Naveen Ul Haq: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023, 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम भारत पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट में टीम का पहला मुकाबला 7 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही नवीन उल हक ने टीम को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

मुझे यह कठिन फैसला लेना पड़ा- Naveen Ul Haq

अफगानिस्तानी खिलाड़ी नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) अपने खेल के अलावा मैदान में आक्रमक रवैये के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2023 के दौरान वह विराट कोहली से भिड़ गए थे, जिस चीज ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। नवीन उल हक ने वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने से पहले संन्यास की घोषणा कर दी है। वर्ल्ड कप 2023 के बाद नवीन उल हक वनडे फॉर्मेट खेलते हुए नजर आएंगे।

नवीन उल हक ने टी-20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व जारी रखने की बात भी कही है। सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की खबर साझा करते हुए नवीन उल हक ने एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अपने देश का प्रतिनिधित्व करना एक अत्यंत सम्मान की बात है मैं इस वर्ल्ड कप के अंत में वनडे फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करना चाहूंगा।’

‘अपने देश के लिए टी20 क्रिकेट की नीली जर्सी को पहनना जारी रखूंगा। यह फैसला लेना आसान नहीं है लेकिन अपने खेल करियर को लंबा करने के लिए मुझे यह कठिन फैसला लेना पड़ा। मैं अपने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और अपने सभी फैंस को उनके समर्थन और प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’

वनडे फॉर्मेट में नहीं मिले हैं ज्यादा मौके

नवीन अल हक (Naveen Ul Haq) ने अफगानिस्तान के लिए साल 2016 में अपना वनडे डेब्यू किया था। नवीन अब तक अफगानिस्तान के लिए सिर्फ 7 वनडे मैच ही खेल पाए हैं। 7 वनडे मैचों में अब तक नवीन उल हक ने 21 रन बनाए हैं और 14 विकेट लिए हैं। वनडे फॉर्मेट में अब तक नवीन उल हक को ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।

close whatsapp