आईपीएल फाइनल में हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

आईपीएल फाइनल में हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने कह दी बड़ी बात

हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)
Hardik Pandya (Image Source: BCCI/IPL)

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी की तारीफ की है। आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (RR)के बीच में खेला गया, जहां राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 130 रन बनाए।

जवाब में गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इसके बाद मैदान पर उतरे टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। हार्दिक ने 30 गेंदों में 34 रन बनाए जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी जड़ा।

हालांकि उनका विकेट युजवेंद्र चहल ने लिया लेकिन जब तक उनका विकेट राजस्थान को मिलता तब तक उनके लिए मैच हाथ से निकल चुका था। लेकिन, उन्होंने अपनी इस पारी से टीम को जीत की दहलीज पर लाकर छोड़ दिया और उसके बाद का बचा हुआ काम डेविड मिलर और शुभमन गिल ने किया।

हार्दिक पांड्या की पारी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने दिया बड़ा बयान

वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के शो में कहा कि, गुजरात टीम ने शुरुआती 8-9 ओवर में ज्यादा रन नहीं बनाए थे इसलिए अगर उनका एक विकेट और गिर जाता तो उनके लिए 131 का लक्ष्य बनाना काफी मुश्किल हो जाता। लेकिन हार्दिक पांड्या ने मुश्किल समय में आकर 34 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली जिसकी वजह से टीम राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने में कामयाब रही। इस मैच में हार्दिक पांड्या ने तीनों ही डिपार्टमेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पार्थिव पटेल ने भी हार्दिक पांड्या को लेकर की बात

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने भी कहा कि, जब तक डेविड मिलर क्रीज पर उतरते तब तक हार्दिक पांड्या ने अपना काम कर दिया था। उनकी पारी बहुत ही महत्वपूर्ण पारी थी। हमने बहुत बार देखा है कि हार्दिक 6वें नंबर पर बल्लेबाजी करने होते हैं और शुरुआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर देते हैं। लेकिन हमने इस आईपीएल में हार्दिक पांड्या का एक अलग ही रूप देखा है। उन्होंने खुद पर जिम्मेदारी ली और नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए। उन्होंने हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

बता दें, हार्दिक पांड्या आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर ने इस ट्रॉफी को अपने नाम किया है। हार्दिक पांड्या के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी घोषित किया गया।

close whatsapp