‘मुझे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने…..’ अपना संन्यास वापस लेने पर भानुका राजपक्षे
श्रीलंकाई बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने जनवरी 2022 में पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए संन्यास की घोषणा की थी।
अद्यतन - Apr 2, 2022 8:27 pm

श्रीलंका के विस्फोटक बल्लेबाज भानुका राजपक्षे ने 2022 की शुरुआत में संन्यास से वापस आने का फैलसा किया था। बाएं हाथ के बल्लेबाज इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेल रहे हैं। उन्होंने 27 मार्च को रॉयल चैलेजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ केवल 22 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 43 रनों की तूफानी पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
भानुका राजपक्षे ने केवल 30 साल की उम्र में ही जनवरी 2022 में संन्यास की घोषणा की थी। उस दौरान उन्होंने पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने अपना विचार बदल लिया और बताया था कि वह अपने देश के लिए और भी खेलना चाहते हैं।
हाल ही में 1 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच में पंजाब किंग्स की हार के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरन उनसे संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया। भानुका राजपक्षे ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि उन्होंने संन्यास से वापस आने का फैसला क्यों लिया?
“श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मुझे ऐसा करने को कहा था”- भानुका राजपक्षे
प्रेस कांफ्रेंस में भानुका ने बताया कि, “मैंने अपना संन्यास वापस लिया क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट द्वारा मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया था, जिससे मैं अपने देश के लिए और भी खेल सकूं। मेरी त्वचा में समस्या होने के कारण मैं श्रीलंका के लिए नहीं खेल पाया था और श्रीलंका क्रिकेट की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका।”
उन्होंने IPL को लेकर कहा कि, “मैंने हाल ही में अपने गेम पर थोड़ा और काम किया है। मैंने IPL की शुरुआत से पहले लगभग चार महीने से क्रिकेट नहीं खेला था क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलियाई और भारत दौरे में शामिल नहीं हो सका था। इसलिए IPL खेलना चाहता था और खुद को संतुष्ट करना चाहता था। मुझे बस इतना पता है कि मुझे क्रिकेट खेलना अच्छा लगता है। मैं जो पहले करता आया हूं वही मैं यहां करना चाहता हूं।”
KKR के खिलाफ बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि, “हमारी टीम की योजना क्रीज पर समय बिताने और एक बड़ा स्कोर खड़ा करने का था। हमे पता था कि बल्लेबाजी को लेकर KKR की टीम काफी मजबूत है। हम आंद्रे रसेल की पॉवर, सैम बिलिंग्स और श्रेयस अय्यर शानदार बल्लेबाजी से वाकिफ हैं। हम अगले मैच में इसमें सुधार करेंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारी टीम वापसी करेगी।”