Asia Cup 2023: श्रीलंका लेग के मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे - क्रिकट्रैकर हिंदी

Asia Cup 2023: श्रीलंका लेग के मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे

कोलंबो का मौसम पिछले कुछ दिनों में पहले से बेहतर हुआ है और एशियाई क्रिकेट परिषद को पूरा भरोसा है कि सुपर 4 के मुकाबले यहां आसानी से खेले जा सकते हैं।

Colombo (Pic Source-Twitter)
Colombo (Pic Source-Twitter)

इस समय श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप 2023 खेला जा रहा है। एशिया कप 2023 का भारत और पाकिस्तान मुकाबला श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला गया था। हालांकि बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द हो गया था।

भारत और नेपाल के बीच खेले गए मुकाबले में भी बारिश ने काफी खलल डाली थी। अब एशिया कप 2023 के बचे हुए मुकाबले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। एशियाई क्रिकेट परिषद ने यह फैसला लिया था कि सुपर 4 के कुछ मुकाबले कोलंबो की जगह हंबनटोटा में रखे जाएं।

हालांकि उन्होंने इस प्लान को ड्रॉप कर दिया है और सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे। कोलंबो का मौसम पिछले कुछ दिनों में पहले से बेहतर हुआ है और एशियाई क्रिकेट परिषद को पूरा भरोसा है कि सुपर 4 के मुकाबले यहां आसानी से खेले जा सकते हैं।

बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के मुख्य जय शाह की जमकर आलोचना की थी। उन्होंने यह आलोचना एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर की थी।

टीम की सेहत को देखकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था: जय शाह

कोलंबो में पहला मुकाबला 9 सितंबर को खेला जाएगा और तब तक वहां का मौसम पहले से काफी बेहतर हो जाएगा। ग्रुप बी के दो क्वालीफायर मुकाबले भी वही खेले जाएंगे जबकि 10 सितंबर को पाकिस्तान और भारत का मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।

जय शाह ने अपने बयान में कहा था कि, ‘एशिया कप 2023 टूर्नामेंट खिलाड़ियों और टीमों की सेहत को देखकर आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में आयोजित किया गया है और सभी खिलाड़ियों को दोनों जगहों में मैच खेलना है।’

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा। अभी तक सुपर 4 में पाकिस्तान, भारत और बांग्लादेश क्वालीफाई हो चुकी है। अब देखना यह है कि चौथी टीम अफगानिस्तान और श्रीलंका में कौनसी होती है।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?