इस बड़ी वजह के चलते साउथ अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं शामिल कर सकी डुनेन ओलिवर को
डुनेन ओलिवर कोरोना संक्रमित होने की वजह से उन्हें पहले टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले पर्याप्त मैच अभ्यास नहीं मिल सका था।
CricTracker जूनियर स्टाफ लेखिका
अद्यतन - दिसम्बर 27, 2021 6:51 अपराह्न

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज सेंचुरियन के मैदान पर 26 दिसंबर को हो गया। जिसमें पहले दिन का खेल जहां पूरी तरह से भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा तो वहीं दूसरे दिन का खेल बारिश की भेट चढ़ गया। वहीं दोनों ही टीमों की इस टेस्ट मैच को लेकर चयनित प्लेइंग इलेवन के फैसले ने भी सभी को चौंकाने का भी काम किया।
जिसमें मेजबान टीम साउथ अफ्रीका से सभी को उम्मीद थी कि वह पहले टेस्ट मैच में प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज डुनेन ओलिवर को शामिल करेंगे। लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला और वहीं पहले दिए गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद जब इस फैसले पर सवाल खड़े किए जाने तो चयनकर्ता के संयोजक विक्टर मपित्सांग ने कहा इस फैसले को लेकर पूरी तस्वीर को साफ किया।
विक्टर मपित्सांग ने बताया कि ओलिवर इस समय पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन कुछ समय पहले जब वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे, तो उन्होंने खुद को क्वारंटाइन कर लिया था, जिसके बाद पहले टेस्ट मैच को लेकर उन्हें पर्याप्त अभ्यास नहीं मिल सका।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार मपित्सांग ने अपने बयान में कहा कि, डुनेन ओलिवर पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन कुछ हफ्तों पर उनके कोरोना संक्रमित पाए जाने की वजह से क्वारंटाइन हो गए थे। जिसके बाद इस सीरीज की तैयारी को लेकर वह पर्याप्त समय अभ्यास में नहीं दे सके थे।
हम किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहते थे
अपने बयान में विक्टर मपित्सांग ने आगे कहा कि पहले टेस्ट मैच को लेकर अफ्रीकी टीम ओलिवर को शामिल करने को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं उठाना चाहती थी। जिसमें अभी इस सीरीज में आगे 2 और मैच खेले जाने बाकी हैं। मपित्सांग ने अपने बयान में यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद ओलिवर को इंट्रा स्कावड मैच के दौरान निगल की भी समस्या से जूझते हुए देखा गया था।
बता दें कि साउथ अफ्रीका और भारत के बीच सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 272 रन बना लिए थे, वहीं इसके बाद दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से पूरी तरह खराब हो गया।