अपने साथी खिलाड़ियों के जैसे सफल होने के लिए, कार्तिक त्यागी दिन-रात कर रहे हैं खूब मेहनत - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपने साथी खिलाड़ियों के जैसे सफल होने के लिए, कार्तिक त्यागी दिन-रात कर रहे हैं खूब मेहनत

इन दिनों अचानक से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए कार्तिक त्यागी।

Kartik Tyagi (Image Credit- Instagram)
Kartik Tyagi (Image Credit- Instagram)

तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी ने टीम इंडिया से अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था, वहीं उनके साथ के खिलाड़ी अब या तो सीनियर टीम इंडिया से खेल रहे हैं या फिर इंडिया A से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सभी के बीच कार्तिक अपने साथी खिलाड़ियों से काफी पीछे रह गए हैं, लेकिन उसके बाद भी त्यागी ने हार नहीं मानी है और वो लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

एक शानदार ओवर के लिए याद रखा जाता है कार्तिक त्यागी को

कार्तिक त्यागी IPL में एक समय राजस्थान रॉयल्स से खेला करते थे, उसी दौरान उन्होंने एक मैच के आखिरी ओवर में बेहद कमाल की गेंदबाजी की थी। जहां RR टीम से खेलते हुए कार्तिक ने पंजाब को आखिरी ओवर में 4 रन नहीं बनाने दिए थे, जिसके बाद इस गेंदबाजी की जमकर तारीफ हुई थी। लेकिन जैसे ही कार्तिक SRH टीम में आए, वो अचानक से ही गुमनाम हो गए।

कार्तिक त्यागी ने हार नहीं मानी है अभी तक

*इन दिनों अचानक से सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए कार्तिक त्यागी।
*आए दिन फिटनेस से जुड़े वीडियो डाल रहे हैं कार्तिक इंस्टा पर।
*इसी कड़ी में एक और GYM से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया है त्यागी ने।
*घरेलू क्रिकेट के लिए खुद को तैयार कर रहा है ये तेज गेंदबाज।

सोशल मीडिया पर अब ये नया वीडियो शेयर किया है कार्तिक त्यागी ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kartik Tyagi (@kartiktyagi._)

लगातार खुद से जुड़े वीडियो शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kartik Tyagi (@kartiktyagi._)

साथी खिलाड़ी पहुंच गए हैं काफी आगे

वहीं कार्तिक त्यागी के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेलने वाली साथी खिलाड़ी काफी आगे पहुंच गए हैं, रवि बिश्नोई और यशस्वी जायसवाल इस समय सीनियर टीम इंडिया का हिस्सा हैं। ध्रुव जुरेल और तेज गेंदबाज आकाश सिंह अभी इंडिया A की तरफ से इमर्जिंग एशिया कप खेल रहे हैं श्रीलंका में। साथ ही उस टीम में तिलक वर्मा भी थे, जो पहली बार टीम इंडिया में चुने गए हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ वो टी-20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp