अब तो हनुमा विहारी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को सलाह दे रहे हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब तो हनुमा विहारी भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को सलाह दे रहे हैं

हालांकि पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है पर वो मुंबई के साथ बैंटिग कोच की भूमिका में टीम के साथ बने रहेंगे।

Kieron Pollard and Tim David (Image Credit- Twitter)
Kieron Pollard and Tim David (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने टिम डेविड को लेकर बड़ा बयान दिया है। हनुमा विहारी को लगता है कायरन पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास लेने के बाद मुंबई इंडियंस में जो खाली जगह हुई है उसे भरने के लिए ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड एकदम फिट बैठते हैं।

गौरतलब है कि कल 15 नवंबर को सोशल मीडिया के माध्यम से वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और मुंबई इंडियंस के दिग्गज खिलाड़ी पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास की घोषणा की थी। लेकिन फिर भी पोलार्ड एमआई के साथ पूरी तरह से अलग नहीं हुए हैं। वह आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए बल्लेबाजी कोच की भूमिका निभाएंगे। साथ ही एमआई एमिरेट्स के लिए यूएई लीग में खेलते हुए भी नजर आएंगे।

चूंकि अब पोलार्ड ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है तो मुंबई इंडियंस में उनकी जगह खाली हो गई है। और अब देखने लायक बात होगी कि इस जगह पर कौनसा खिलाड़ी फिट बैठता है। लेकिन विहारी ने अपना समर्थन टिम डेविड को दिया है।

हनुमा विहारी ने दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के बल्लेबाज हनुमा विहारी ने जिओ सिनेमा के साथ बातचीत में टिम डेविड को लेकर बड़ा बयान दिया है। विहारी ने पोलार्ड के संन्यास पर कहा यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा नुकसान है। पोलार्ड की जगह भरने के किए, उनके जैसे ही किसी खिलाड़ी की आवश्यकता होगी। वास्तव में T20 क्रिकेट में उनकी जगह कोई नहीं ले सकता, क्योंकि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए लीडर, फील्डर और फिनिशर के रूप में शानदार काम किया है।

उसके बाद विहारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि पांच बार एक ही फ्रेंचाइजी के लिए टाइटल जीतना और उन्होंने पूरे आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलना। इसका मतलब हुआ, यह मुंबई इंडियंस के लिए उनके प्यार को दर्शाता है। साथ ही यह भी बताता है कि मुंबई इंडियंस के लिए वह क्या हैं। मुझे लगता है कि उनको रिप्लेस करना एक बहुत बड़ा टास्क है लेकिन एक अच्छी बात यह है कि वह डगआउट से मुंबई इंडियंस को निर्देश देते हुए नजर आएंगे।

डेविड को लेकर हनुमा विहारी ने कही ये बड़ी बात

बता दें कि टिम डेविड ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था। इसके अलावा साल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने डेविड को अपनी टीम में जोड़ा। गौरतलब है कि टिम डेविड अपनी हार्ड हिटिंग बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जो मुंबई इंडियंस के लिए मिडिल ऑर्डर में अच्छा कर सकते हैं।

विहारी ने आगे टिम को लेकर कहा, पिछली बार के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने एक चीज अच्छी कि उन्होंने टिम डेविड को पिक किया। मुझे लगता है कि इस साल डेविड मुंबई इंडियंस के लिए वह कर सकते हैं जो काफी समय से कायरन पोलार्ड कर रहे थे। उनकी भूमिका में वह फिट बैठते हैं।

close whatsapp