पॉलिटिशियन के बेटे पर चिल्लाने के बाद छीन ली गई कप्तानी, हनुमा विहारी ने ACA पर गंभीर आरोप लगाते हुए अचानक छोड़ी आंध्र की टीम - क्रिकट्रैकर हिंदी

पॉलिटिशियन के बेटे पर चिल्लाने के बाद छीन ली गई कप्तानी, हनुमा विहारी ने ACA पर गंभीर आरोप लगाते हुए अचानक छोड़ी आंध्र की टीम

विहारी ने आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है

Hanuma Vihari (Image Source: X)
Hanuma Vihari (Image Source: X)

भारतीय क्रिकेटर हनुमा विहारी ने एक चौंकाने वाला कदम उठाया है। दरअसल, 26 फरवरी को इंदौर में रणजी ट्रॉफी 2024 के चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश के खिलाफ हार के बाद विहारी ने कभी भी आंध्र के लिए नहीं खेलने का फैसला किया है। चौथी पारी में 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आंध्र की टीम 165 रनों पर ऑलआउट हो गई और 5 रन से मुकाबला हार गई। हनुमा विहारी ने सर्वाधिक 55 रन बनाए।

टीम की हार के बाद, विहारी ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए एक भावुक पोस्ट किया है। इसके साथ ही इस बारे में भी खुलासा किया, जिसके कारण बंगाल के खिलाफ सीजन के पहले मैच के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया। उन्होंने अपने पोस्ट में आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) पर राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया है।

विहारी ने कप्तानी से हटवाने का लगाया आरोप

विहारी ने खुलासा किया है कि सीजन के पहले मैच के दौरान उन्होंने अपनी टीम के एक खिलाड़ी पर चिल्ला दिया था और उस खिलाड़ी ने अपने पिता की राजनीतिक पावर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें कप्तानी से हटवा दिया था, जबकि आंध्र ने मैच जीतने के लिए 410 रनों का पीछा किया था।

इस घटना के बाद आंध्र की कप्तानी रिकी भुई को सौंप दी गई, जो इस सीजन में 113 पारियों में 902 रन के साथ एलीट ग्रुप के लीडिंग रन स्कोरर भी हैं। विहारी ने एसोसिएशन पर यह भी आरोप लगाया कि वे कुछ खिलाड़ियों को टीम के हित से ऊपर रखते हैं और टीम को आगे बढ़ने नहीं देते।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hanuma vihari (@viharigh)

 

आपको बता दें कि विहारी के लिए बल्ले से अच्छा सीजन रहा और उन्होंने 13 पारियों में 40.15 की औसत से 522 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्द्धशतक शामिल है।

विहारी को लेकर केएन पृथ्वीराज का खुलासा

इस बीच, आंध्र के विकेटकीपर बल्लेबाज केएन पृथ्वीराज ने खुलकर खुलासा किया कि वह वही खिलाड़ी हैं जिसके बारे में विहारी बात कर रहे थे। पृथ्वीराज ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाते हुए हनुमा विहारी पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने विहारी पर व्यक्तिगत हमले और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि विहारी ने सहानुभूति के लिए यह सब कुछ किया।

close whatsapp