आगामी घरेलू सीजन में आंध्र प्रदेश का साथ छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे हनुमा विहारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

आगामी घरेलू सीजन में आंध्र प्रदेश का साथ छोड़ अब इस टीम से खेलेंगे हनुमा विहारी

हालांकि, विहारी को अभी तक आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं मिला है।

Hanuma Vihari (Photo credit: BROOKS/AFP/Getty Images)
Hanuma Vihari (Photo credit: BROOKS/AFP/Getty Images)

टेस्ट करियर को नया आयाम देने के लिए मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी आगामी 2023-24 घरेलू सीजन के लिए मध्य प्रदेश टीम में शामिल होने के लिए तैयार हैं। हालांकि विहारी को अभी तक आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) नहीं मिला है। इस तरह आधिकारिक रूप से मध्य प्रदेश की ओर से खेलने की घोषणा में कुछ समय लग सकता है।

हनुमा विहारी ने भारतीय टीम के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 839 रन बनाए हैं। विहारी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ कुछ दमदार पारियां खेली हैं, लेकिन उन्होंने अपनी सबसे यादगार पारी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कंगारू टीम के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेली। इस मैच में उन्होंने रविचंद्रन अश्विन के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी करते हुए भारत को मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी।

वहीं मध्य प्रदेश टीम की बात करें तो यहां पहले से ही मध्य क्रम में रजत पाटीदार, वेंकटेश अय्यर और शुभम शर्मा जैसे खिलाड़ी अपनी जगह बनाए हुए हैं। ऐसे में हनुमा विहारी के लिए चीजें आसान नहीं होंगी। उन्हें चुनौती के लिए तैयार रहना होगा।

विहारी का हालिया घरेलू सीजन उतना अच्छा नहीं गुजरा था। उन्होंने 14 पारियों में दो अर्धशतक लगाते हुए सिर्फ 490 रन बनाए। हालांकि, हनुमा विहारी ने टूटे हुए हाथ से बल्लेबाजी कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

मध्यप्रदेश ने कुलवंत खेजरोलिया को अगले सीजन से पहले कंडीशनिंग कैंप में शामिल किया

दूसरी तरफ घरेलू क्रिकेट में मुश्किल समय गुजारने के बाद दिल्ली के कुलवंत खेजरोलिया आगामी सीजन में मध्य प्रदेश की ओर से खेलने के लिए तैयार हैं। 31 वर्षीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने केवल 14 प्रथम श्रेणी मैचों में दिल्ली का प्रतिनिधित्व किया है और 32 विकेट लिए हैं। हालांकि, लिस्ट ए क्रिकेट में उनका अच्छा प्रदर्शन हैं। उन्होंने 29 मैचों में 61 विकेट अपने नाम किए हैं।

इस बीच ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने विहारी और खेजरोलिया को संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया है, जो सीजन की शुरुआत से पहले कंडीशनिंग कैंप से गुजरेंगे। लेकिन इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है।

ये भी पढे़ं- World Cup 2023: भारत के आईसीसी खिताब के सूखे पर R Ashwin ने कही सबकी बोलती बंद कर देने वाली बात

 

close whatsapp