दीपक हुड्डा की पारी को लेकर खुशी जताने के साथ संजू सैमसन ने भी व्यक्त की यह इच्छा - क्रिकट्रैकर हिंदी

दीपक हुड्डा की पारी को लेकर खुशी जताने के साथ संजू सैमसन ने भी व्यक्त की यह इच्छा

दीपक हुड्डा ने सच में कमाल की पारी खेली और शायद मैं भी कभी भारत के लिए शतक जड़ पाऊं: संजू सैमसन

Sanju Samson and Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)
Sanju Samson and Deepak Hooda. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के बल्लेबाज संजू सैमसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। बता दें, IPL 2022 में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद सैमसन को आयरलैंड सीरीज में भारतीय टीम में शामिल किया गया था। उन्हें 28 जून को खेले जा चुके आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में प्लेइंग XI में शामिल किया गया था जिसमें उन्होंने 42 गेंदों में 77 रन की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय पारी खेली।

उनको चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टीम में शामिल किया गया था और उन्होंने ईशान किशन के साथ ओपनिंग की। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद सैमसन और दीपक हुड्डा ने दूसरे विकेट के लिए 176 रन की रिकॉर्डतोड़ साझेदारी निभाई। जहां एक तरफ संजू सैमसन ने 77 रन बनाए वहीं दूसरी ओर दीपक हुड्डा ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक जड़ा।

हुड्डा ने 57 गेंदों में 104 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली जिसमें उन्होंने 9 चौके और 6 छक्के जड़े। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से भारत ने पहली पारी में 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 225 रन बनाए। संजू ने अपनी पारी में 9 चौके और 4 छक्के जड़े थे।

दीपक हुड्डा ने सच में कमाल की पारी खेली: संजू सैमसन

जवाब में आयरलैंड 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई। सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में मुकाबले के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर अजय जडेजा से बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छा मुकाबला था। पिच कंडीशन को देखते हुए मेरे और हुड्डा के बीच में काफी अच्छी साझेदारी हुई। गेंद काफी स्विंग हो रही थी।

हुड्डा ने मेरे लिए काफी आसान कर दिया था। वो बिना डरे अपने शॉट्स खेलते रहे। मैं भी उनको स्ट्राइक देखकर काफी खुश था। उनको देखते हुए मैंने भी लंबे-लंबे शॉट्स जड़े। दीपक हुड्डा ने सच में कमाल की पारी खेली और शायद मैं भी कभी भारत के लिए शतक जड़ पाऊं। मैं अपनी बल्लेबाजी से भी काफी खुश हूं।

मैं संजू सैमसन की बल्लेबाजी का काफी बड़ा फैन हूं: अजय जडेजा

अजय जडेजा ने संजू सैमसन की पारी को लेकर कहा कि, ‘संजू सैमसन की पारी को देखकर अच्छा लगा। वो काफी समय से इस पारी को खेलने की कोशिश कर रहे थे। अजय जडेजा ने संजू सैमसन के सामने कहा कि, ‘मैं आपकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन हूं।

मैं बस यही चाहता हूं कि आप ऐसी ही पारी आगे भी खेलते रहे। IPL 2022 में भी आपको अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन उसका फायदा नहीं उठाया गया था। मैं थोड़ा सा कठोर हो रहा हूं लेकिन सच्ची में मैं आपकी बल्लेबाजी का बहुत बड़ा फैन हूं।

close whatsapp