हरभजन सिंह ने चुनी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, इस बड़े खिलाड़ी को किया बाहर, यह है टीम
अद्यतन - Feb 12, 2019 3:41 pm

2019 विश्व कप का 12 वां संस्करण इंग्लैंड और वेल्स में 30 मई से 14 जुलाई तक होने जा रहा है। पिछले विश्व कप आयोजन के विपरीत इस बार फॉर्मेट में बदलाव है। प्रत्येक टीम एक बार हर दूसरी टीम के साथ खेलेगी और शीर्ष चार टीमें इस बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसे राउंड-रॉबिन प्रारूप कहा जाता है।
विश्व कप 2019 में 48 मैच खेलने वाली दस टीमें शामिल होंगी। पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का समापन 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल के साथ होगा।
जैसे-जैसे वर्ल्ड कप 2019 की तारीख निकट आ रही हैं, क्रिकेट पंडित और पूर्व खिलाड़ी इसके बारे में भविष्यवाणी करने में व्यस्त हैं। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय्टीम किस तरह चुनी जाए, क्या टीम कॉम्बिनेश हो, इस पर पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय मीडिया में दे रहे हैं।
अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विश्व कप 2019 के लिए भारतीय टीम का कॉम्बिनेशन बताया है। टीवी चैनल स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए 38-वर्षीय गेंदबाज़ ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी। आश्चर्यजनक रूप से उन्होंने ऋषभ पंत को टीम से बाहर कर दिया।
उन्होंने विजय शंकर को टीम में जगह दी साथ ही केदार जाधव, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और दिनेश कार्तिक को भी अपनी टीम में रखा। आइए आप भी देखिए हरभजन सिंह की वर्ल्ड कप टीम।
हरभजन सिंह ने वर्ल्ड कप के लिए यह 15 सदस्यीय टीम चुनी :
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेट कीपर), केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार , मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, उमेश यादव और विजय शंकर।