हरभजन सिंह

“थोड़ी सी बेहतर पिच उन्हें बेहतर प्रदर्शन करने में मदद करती” – वर्ल्ड कप 2023 हारने के बाद बोले हरभजन सिंह

फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।

Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)
Harbhajan Singh. (Image Source: Twitter)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इसी बीच उस मैच के बाद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच की आलोचना की थी जिसका इस्तेमाल फाइनल के लिए किया गया था।

इस मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया जिससे टीम को काफी फायदा हुआ। कंगारू टीम ने धीमी गति वाली पिच पर भारतीय टीम को 240 के स्कोर तक सीमित कर दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के रन-चेज़ के दौरान ओस के कारण, बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो गई और उन्होंने 43 ओवर में छह विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

अगर पिच बेहतर होती तो नतीजा कुछ और हो सकता था- हरभजन सिंह

इसी बीच इंडिया टुडे से बात करते हुए, हरभजन ने माना कि भारत बेहतर बल्लेबाजी विकेट को प्राथमिकता देता। हरभजन ने कहा कि, “मुझे लगता है कि यह उस तरह की पिच थी जो धीमी थी। यह सामान्य पिच की तुलना में सूखी थी। आप जानते हैं, मैं ऐसी पिच देखना पसंद करूंगा जहां 300 से अधिक जैसे कई स्कोर बने। उस तरह की पिच भारत के पास इस तरह की पिच से कहीं अधिक होगी।”

उन्होंने आगे कहा कि, आप जानते हैं कि आपके बल्लेबाज इतनी शानदार फॉर्म में थे। वे पूरे टूर्नामेंट में वास्तव में अच्छे दिखे, और वे शानदार थे और उन पर बहुत, बहुत गर्व है। जिस तरह से वे अपना क्रिकेट खेलते हैं। मुझे लगता है, थोड़ी बेहतर पिच उन्हें जो हुआ उससे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद कर सकती थी।

रोहित शर्मा (31 रन पर 47 रन) की तेज शुरुआत के बावजूद, भारतीय बल्लेबाज बीच के ओवरों में स्कोरबोर्ड को आगे नहीं बढ़ा सके। इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ सहज दिखी, सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने 120 गेंदों पर 137 रन की मैच विनिंग पारी खेली। 2023 विश्व कप में यह भारत की एकमात्र हार थी। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे विश्व कप में छठी बार जीत हासिल की।

यह भी पढ़े:नरेंद्र मोदी स्टेडियम की सुरक्षा को भेदने के बाद इस तरह Virat Kohli तक जा पहुंचा था फैन

close whatsapp