हार्दिक से अलग की नफरत करते हैं हरभजन सिंह, नहीं समझते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने लायक - क्रिकट्रैकर हिंदी

हार्दिक से अलग की नफरत करते हैं हरभजन सिंह, नहीं समझते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप खेलने लायक

हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी अपनी टीम इंडिया।

Harbhajan Singh And Hardik  (Image Credit- Instagram)
Harbhajan Singh And Hardik (Image Credit- Instagram)

IPL 2024 के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा, जिसे लेकर कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से टीम इंडिया का चयन किया है। जहां इस लिस्ट में पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है, फिरकी के फनकार ने काफी हैरान करने वाली टीम इंडिया चुनी है और कई बड़े नाम गायब हैं इस टीम से।

2022 के टी20 वर्ल्ड कप में कैसा रहा था टीम इंडिया का प्रदर्शन?

टीम इंडिया ने आज तक सिर्फ एक ही बार टी20 वर्ल्ड कप जीता है, वो टीम ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में जीता था। उसके बाद भारतीय टीम के पास कई बार ये खिताब जीतने के मौके आए, लेकिन कभी टीम फाइनल में हारी तो कभी सेमीफाइनल में। वहीं साल 2022 के इस मेगा टूर्नामेंट में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने हरा दिया था और टीम का सपना तोड़ दिया था।

हरभजन सिंह तो हार्दिक को टी20 वर्ल्ड कप खेलने लायक नहीं समझते

*हरभजन सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए चुनी अपनी टीम इंडिया।
*जहां इस टीम में भज्जी ने नहीं दी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को जगह।
*ऑलराउंडर के तौर हरभजन ने शिवम दुबे और सर जडेजा को टीम में चुना।
*साथ ही मयंक यादव, आवेश और संजू भी हैं पूर्व स्पिनर की वर्ल्ड कप टीम में।

ये है हरभजन सिंह की टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए

इरफान पठान ने भी किया था अपनी टीम का चयन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Star Sports India (@starsportsindia)

हार्दिक कुछ नहीं कर पा रहे हैं मुंबई टीम के लिए

हार्दिक पांड्या का वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूटने लगा है, जिसका कारण MI टीम के लिए उनका बेहद घटिया प्रदर्शन। ये खिलाड़ी 8 मैचों सिर्फ 151 रन ही बना पाया है और इस दौरान पांड्या ने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया। तो गेंदबाजी में इस खिलाड़ी का और भी बुरा हाल में और पांड्या सिर्फ 4 विकेट ही निकाल पाए हैं अभी तक। साथ ही उनकी कप्तानी भी सुपर फ्लॉप चल रही है और शायद ही आपको इस बार MI टीम प्लेऑफ में खेलते हुए नजर आए।

close whatsapp