भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की इच्छा रखते हैं टर्बनेटर हरभजन सिंह, पढ़ें बड़ी खबर
BCCI टीम इंडिया के लिए नया हेड कोच खोज रही है।
अद्यतन - May 21, 2024 5:25 pm

जब से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के नए हेड कोच पद के लिए विज्ञापन निकाला है, तब से क्रिकेट जगत में इसको लेकर काफी चर्चा में देखने को मिल रही है। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम के वर्तमान हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो रहा है।
तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की इस हाई प्रोफाइल जाॅब के लिए पूर्व क्रिकेटरों समेत कई कोचों ने दिलचस्पी दिखाई है। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का टीम इंडिया का नया हेड बनने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में नाम सबसे ऊपर नजर आ रहा है। हालांकि, अब इस लिस्ट में नया नाम पूर्व दिग्गज स्पिनर और टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह का जुड़ गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बनने की रेस में शामिल हुए हरभजन सिंह
बता दें कि हाल में ही हरभजन सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा- मुझे नहीं पता है कि मैं इस पद के लिए आवेदन करूंगा या नहीं। भारत में कोचिंग करना मैनेजमेंट के बारे में है, ना कि इस बारे में कि खिलाड़ियों की गाड़ी किसी खींचने हैं और किसे चलानी है।
वे (BCCI) इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं, आप खिलाड़ियों को गाइड कर सकते हैं। क्रिकेट ने बहुत कुछ दिया है, और मुझे इसे वापिस देने का मौका मिलेगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।
हरभजन सिंह द्वारा दिए इस बयान से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उन्होंने सीधे तौर पर ये नहीं कहा है कि वह टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन करेंगे या नहीं। हालांकि, इस बयान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब हरभजन भी टीम इंडिया के हेड कोच बनने की रेस में शामिल हो गए हैं।
साथ ही बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम का नया हेड कोच बनने की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच जस्टिन लैंगर के नामों को लकरे भी चर्चा जोरों पर है। देखने लायक बात होगी कि टीम इंडिया का नया हेड कोच कौन बनता है।