अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए: हरभजन सिंह - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभिषेक शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जाना चाहिए: हरभजन सिंह

अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 12 मैच में 36 के ऊपर के औसत और 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए हैं।

Harbhajan Singh and Abhishek Sharma (Pic Source-X)
Harbhajan Singh and Abhishek Sharma (Pic Source-X)

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक शर्मा को भी शामिल करना चाहिए था। बता दें, अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और लगातार अपनी टीम को आक्रामक शुरूआत दिलाई है।

8 मई को खेले गए हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 10 विकेट से हराया। लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ 165 रन बनाए थे और 166 रनों के लक्ष्य को सनराइजर्स हैदराबाद में 10 ओवर के भीतर ही बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। इस मैच में हैदराबाद की ओर से अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75* रनों की आक्रामक पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। अभिषेक शर्मा ने लखनऊ के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी के खिलाफ कड़ा प्रहार किया।

अभिषेक शर्मा के अलावा ट्रेविस हेड ने भी 30 गेंदों 8 चौके और 8 छक्कों की मदद से 89* रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह की मानें तो आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में अभिषेक को भी शामिल करना चाहिए था।

हरभजन सिंह ने ट्वीट किया, ‘हैदराबाद में यह क्या हुआ? हेड और अभिषेक शर्मा छक्के ऐसे मार रहे थे जैसे एक रन ले रहे हो। उन्होंने 9.4 ओवर में ही मैच जीत लिया। क्या भारतीय टीम को अभिषेक को बेंच स्ट्रेंथ में शामिल करना चाहिए?’

यह रहा हरभजन सिंह का ट्वीट

अभिषेक शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अभी तक काफी अच्छी बल्लेबाजी की है। उन्होंने 12 मैच में 36 के ऊपर के औसत और 205.64 के स्ट्राइक रेट से 401 रन बनाए हैं। उन्होंने अभी तक 30 चौके और 35 छक्के जड़े हैं। सबसे हैरान कर देने वाली बात यह है कि अभिषेक से ज्यादा छक्के आईपीएल 2024 में और किसी भी खिलाड़ी ने नहीं जड़े हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हाल ही में आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को आगामी टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है जबकि विराट कोहली नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। टीम में और भी कई अच्छे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए